जौनपुर। विद्यारम्भ संस्कार कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपे गए बच्चे

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में बुधवार को तीन वर्ष की आयु वाले बच्चों का उनके घर पर वैदिक मन्त्रोंत्चार करके गांव के पुरोहित राम कृष्ण तिवारी ने मां सरस्वती और गणेश भगवान की पूजा कराकर बच्चों को उनकी माताओं के माध्यम से श्री शब्द लिखवाकर विद्यारंभ करवाया।

इस अवसर पर पुरोहित राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि यह संस्कार बच्चों में अध्ययन के प्रति उत्साह पैदा करने के लिए किया जाता है। वहीं, अभिभावकों और शिक्षक और शिक्षिकाओं को भी बच्चों के प्रति उनके दायित्वों के लिए जागरूक भी किया जाता है। जिससे वे बच्चों को अक्षर ज्ञान तथा विषयों के ज्ञान के साथ श्रेष्ठ जीवन का अभ्यास करा पाएं। इस संस्कार में बच्चों में सामाजिक और नैतिक गुणों के वास के लिए मां सरस्वती और भगवान गणेश से प्रार्थना की जाती है।विद्यारंभ संस्कार के पश्चात बच्चों का हाथ पुरोहित राम कृष्ण तिवारी और ग्राम प्रधान सरोज ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीरा सिंह व सुमन सिंह के हाथ में सौप दिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में तीन वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी की कक्षाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। प्री प्राइमरी की तीन कक्षाओं के पश्चात कक्षा एक में छः वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में कुल चार बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। आज के कार्यक्रम में बच्चों की माताओं के साथ- साथ गांव की महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने