ब्यूरो चीफ विकाश कुमार निषाद की रिपोर्ट 2/04/2023 जलालपुर,अंबेडकर नगर । शादी के नाम पर गैर प्रदेश से आई वर पक्ष के लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला को दिखाकर पहले शादी कराई जाती है, थोड़ी देर बाद शादी की पोल खुलती है और पुलिस का मामले में हस्तक्षेप होता है और पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो जाता है।
लुटेरी दुल्हन का यह प्रकरण जलालपुर का है जहां बीते रविवार को मठिया मंदिर में राजस्थान का एक युवक आज़मगढ़ की एक युवती से शादी करने परिजनों के साथ पहुंचा। हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई।शादी के बाद बाजार में सामान की खरीददारी कर रामलीला मैदान में खड़े वाहन से रवानगी को तैयार बारातियों के बीच पुलिस की एंट्री होती है।अज्ञात की सूचना पर पहुँची पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पोल खुल गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम कन्हैया लाल निवासी राजस्थान, जबकि लड़की ने अपना नाम स्वाती निवासी आज़मगढ़ बताया। मामला संदिग्ध लगने पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो लड़के का पता सही निकला लेकिन लड़की का आधार कार्ड फर्जी निकला। लड़की ने पूछताछ में बताया कि पहले ही वह तीन शादी कर चुकी है। राजस्थान से उत्तर प्रदेश विवाह के लिए आए वर पक्ष अपने को ठगा महसूस करते हुए इस कृत्य से निराश होकर वापस लौट गया और युवती को उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया। इस संबंध में कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को फर्जी शादी कराने के गैंग की भनक पहले से थी।चूंकि वर पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई और कोई कानूनी कार्यवाही करने की बात नहीं कही गई लिहाजा ठग महिला और उसके साथ के लोगों को भविष्य में ऐसा करते नहीं करने की कड़ी चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर.9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने