जौनपुर। नामांकन खत्म, चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर,बढ़ी सरगर्मी

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याषियों के घोषणा और नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं के घरों की परिक्रमा करने का सिलसिला तेज कर दिए हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को प्रमुख राजनैकि दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए। 

नामांकन के बाद तमाम लोग टिकट न मिलने से नाराज देखे जा रहे हैं तो टिकट मिलने वाले प्रत्याशी जीत हार की गणित को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति बनाने में अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं कि किस वर्ग के लोगों के मध्य अधिक प्रचार करने में समय दिया जाए। जातीय समीकरण को साधने में लगे प्रत्याशी तथा उनके समर्थक विभिन्न समाज के ठेकेदार और बड़े बजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त करने में जोर लगाना तेज कर दिये हैं। समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर हथकण्डे अपनाये जा रहे हैं। उनके सुख दुंख और थ्रेसरिग तक में सहयोग करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। इसी के साथ दावतों और पीने पिलाने का दौर भी शुरु हो गया है। कहीं बट्टी चोखा तो कहीं पूड़ी सब्जी और मीट मुर्गा भी पहले दिन से महकने लगा है। खामोश मतदाता अभी प्रत्याशियों के अपने तक पहुंचने का इन्तजार कर रहा है और चालाक मतदाता अपने समस्या भी बताने और सहयोग करने की बात कर रहे हैं। वोट मांगने वालों को गर्मी भी नहीं सता रही है, धूप में ही भाग दौड़ और अपनी व्यवस्था को सुदृढ करने में ताकत लगाया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने