*प्लेसमेंट ड्राइव में 80 से ऊपर छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग*
 जिले के चेहरी स्थित आई.टी.एम.ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित कैंपस  प्लेसमेंट ड्राइव में बी.टेक एवम् डिप्लोमा सिविल डिपार्टमेंट से .अंतिम वर्ष के 80 से ज्यादा छात्र व छात्राओं ने लिया प्रतिभाग जिसमे सत्कार बिल्डर्स लिमिटेड  से कारण सोलंकी जनरल मैनेजर एवम्  श्री सैयद असदुल्ला प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री एल पी सिंह,  स्ट्रक्चर इंजीनियर के.एम.सी मेडिकल कॉलेज,  मोहम्मद आजम  ने बताया कि आईटीएम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन  महाराजगंज के छात्र छात्राओ में अपार प्रतिभा है मैं इतनी दूर के संस्थान में प्रारंभ में प्लेसमेंट के लिए आने से थोडा हिचकीचा  रहा था परंतु अब मुझे ऐसा लग रहा है कि यहां आकर मैंने बहुत ही उत्तम कार्य किया है यहां के बच्चों में जो प्रतिभा और लगन है वह किसी दूसरे बड़े शहरों के बच्चों से थोड़ा भी कम नहीं है इसलिए आगे भी हम इसी तरह के प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आते रहेंगे इस अवसर पर मुख्य प्लेसमेंट आयोजक संस्थान के उपनिदेशक डी.के सिंह, अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र, सह संयोजक सहबाज़ अहमद,  ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आए हुए .  सत्कार बिल्डर्स लिमिटेड किरण सोलंकी जनरल मैनेजर  एवम्  श्री सैयद असदुल्ला प्रोजेक्ट मैनेजर, एल पी सिंह,  का आभार प्रकट किया इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने इस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए संस्थान के उपनिदेशक डी.के सिंह ,अमित कुमार मिश्र , अवनीश कुमार मिश्र प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय एवम् उनके टीम की काफी प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसे प्लेसमेंट कराने के लिए जागरूक किया श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने  प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जो छात्र प्रतिभाग नहीं बैठ पाए हैं उनके लिए पुनः प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने का आश्वासन दिया इस प्लेसमेंट ड्राइव में आई.टी.एम  विशेष शिक्षा विभाग के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र योगदान सराहनीय रहा प्लेसमेंट ड्राइव पैनल में सिविल डिपार्टमेंट के एचओडी वी.के पटेल ,श्री अमित कुमार मिश्र, श्री सहबाज अहमद, श्री रघुनाथ कांडू, एवं कंपनी द्वारा आए हुए प्रोजेक्ट मैनेजर आदि लोग मौजूद रहे इस प्लेसमेंट में संस्थान के समस्त शिक्षक गण एवं अधिकारियों ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दें जिसमे प्राचार्य फार्मेसी डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव, अमित कौशल, परिक्षा नियंत्रण रघुनाथ जी, नूरदीन खां, डा. वी.के जैन, डा अतुल कुमार, राहुल चौधरी आदि।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
 उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने