जौनपुर। 52 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया लाभ

हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

कुल 81 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने वाली संस्था हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट ने रविवार को गांव बनवीर पुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें 52 लोगों ने स्वस्थ सेवाओं का लाभ लिया और जानकारी प्राप्त किया।

हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहता है और उनको स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न रोगों की जांच करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। इसी क्रम में 81 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है और उसी क्रम में बनबीरपुर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें बीपी, शुगर,ब्लड प्रेशर एसपीओ2 की जांच की गई। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सुधाकर दुबे ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि लोग स्वास्थ्य रहें और उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के मरीज़ ज्यादा देखने को मिले। यदि लोग अपना खानपान एवं दिनचर्या में सुधार कर ले तो इस तरह की बीमारियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है। इस दौरान ग्राम प्रधान राज कपूर पटेल, बीडीसी रामकरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला देवी, संगीता सुदामा देवी, राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, तेजस दुबे व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने