राजकुमार गुप्ता
वृंदावन। श्रीधाम वृन्दावन के कैलाश नगर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मैथिल ब्राह्मण समाज हरियाणा प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण जमदग्नि के नेतृत्व में अयोध्या में निर्माणधीन श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के मुख्य आचार्य पंडित गंगाधर पाठक मैथिल से उनके आवास पर पहुंचकर आगामी 29 अप्रैल को अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ में होने वाले माता जानकी जन्मोत्सव का निमंत्रण पत्र दिया। पूरे शहर में माता जानकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। आचार्य गंगाधर पाठक ने महोत्सव में पहुंचने का आश्वासन देते हुए बताया किदेवी सीता को देवी लक्ष्मी का अवतार रूप माना जाता है जो मिथिला में पैदा हुई थीं और उन्हें जानकी, भूमिजा और मैथिली के नामों से भी जाना जाता है। आचार्य श्री ने सभी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
आयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा ने बताया कि देवी सीता पवित्रता, त्याग, समर्पण, साहस और धैर्य के प्रतीक के रूप में पूजनीय हैं। जानकी जन्मोत्सव में मैथिल ब्राह्मण समाज के देश भर से लोग उपस्थित होंगे। इस अवसर है दिल्ली प्रदेश संस्थापक सुनहारी लाल झा, सेवा प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रभान शर्मा, किशोरीलाल शर्मा, विष्णु पंडित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने