राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।कालीदह क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा रस बिहारी मंदिर का सप्त दिवसीय प्रथम पाटोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रीवृन्दावन फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में 23 से 29 अप्रैल 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।जिसमें आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
इस सम्बन्ध में आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीवृन्दावन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य महंत चंद्रदास महाराज (राधिका दास) ने बताया है कि पाटोत्सव का शुभारंभ 22 अप्रैल को ठाकुर श्रीराधा रस बिहारी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन, वेदी पूजन एवं विप्रों के द्वारा 1008 श्री गोपाल सहस्त्रनाम पाठ के साथ होगा।23 अप्रैल को प्रातः 5 बजे ठाकुर श्रीराधा रस बिहारी महाराज के श्रीविग्रह का पंचामृत से महाभिषेक, पुरुसूक्त पाठ व महाआरती होगी।सायं 4 बजे से ठाकुर श्रीराधा रस बिहारी मन्दिर से श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) स्थित कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी।तत्पशचात सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी।24 से 29 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का समय प्रातः 10 से अपराह्न 2 बजे तक रहेगा।29 अप्रैल को श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर संत-विद्वत सम्मेलन व संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा आदि के कार्यक्रम होंगे।
पत्रकार वार्ता में एडवोकेट महेंद्र सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद शुक्ला व श्रीमती कृष्णा देवी शुक्ला,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, सुशील शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, पवन शुक्ला, राकेश कुमार यादव, रामकृष्ण यादव, डॉ. एस.एस. यादव, इंद्रजीत आर्य, राज यादव, जगपति यादव व साक्षी शुक्ला आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने