औरैया // सामाजिक दूरी और कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने के चलते जिले में शनिवार को RTPCR से आई रिपोर्ट में 12 मामले पॉजिटिव आए अब सक्रिय केस 48 और कुल मामले 70 हो गए हैं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची कोरोना की RTPCR आरटीपीसीआर की रिपोर्ट से खलबली मच गई है जिसके तहत 12 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं अहम बात यह है कि शासन के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी की थी जिसमें लोगों से गाइड लाइन के अनुसार नियमों का पालन करने की अपील की गई थी बावजूद इसके शहर समेत किसी भी अस्पताल में इसका पालन होता नहीं दिख रहा है जहां बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस भूल चुके हैं तो वहीं लोगों को जागरूक करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी खुद भी मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करना भूल चुके हैं जिससे कोरोना के मामलों में धीर-धीरे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद जिले में अब कोरोना के 70 मामले हो गए हैं जिसमें एक्टिव केशों की संख्या 48 हो गई है इन मामलों में पांच दिबियापुर, तीन औरैया, दो अजीतमल, एक बिधूना व एक सहार में पॉजिटिव मामले पाए गए हैं ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सर्फराज अंसारी ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना की RTPCR रिपोर्ट में 12 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद जिले में अब कोरोना के 70 मामले हो गए हैं जिसमें एक्टिव केशों की संख्या 48 हो गई है इन मामलों में पांच दिबियापुर, तीन औरैया, दो अजीतमल, एक बिधूना व एक सहार में पॉजिटिव मामले पाए गए हैं ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सर्फराज अंसारी ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना की RTPCR रिपोर्ट में 12 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने