जौनपुर। पुलिस से हुए मुठभेड़ में टॉप10 के अपराधी के पैर में लगी गोली

जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने टॉप 10 के एक अपराधी को बीती रात मुठभेड़ के दरम्यान गिरफ्तार कर लिया है। इन्काउंटर में दोनो तरफ से चली गोली से आरोपी घायल हो गया है। गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश के पास से कट्टा कारतूस और धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। घायल आरोपी के ऊपर कुल आठ मुकदमें भी दर्ज है। 
           
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व मे बीती रात  पुलिस टीम द्वारा बेलवां बाजार में रात्रि गस्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अक्सर रात्रि में स्वचालित हथियार व धारदार हथियार लेकर अपराध करते हैं। ये आज मड़ियाहूं क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम बताए हुए स्थान पर रवाना होकर भुभुवार गेट के 100 मीटर पहले पहुँची तभी मछलीशहर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से तेजी से आता दिखाई दिया।उस व्यक्ति के भुभुवार गेट के नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी सरकारी सुमो की लाईट तथा टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किए, किन्तु वह व्यक्ति रूकने की बजाय चिल्लाते हुए अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर अचानक मोटरसाईकिल भुभुवार गेट की तरफ मोड कर भागने लगा तथा भुभुवार गेट से मडैया भुभुवार जाने वाली रोड पर करीब 100 मीटर जाते समय मोटर साईकिल डिसबैलेन्स होकर गिर पड़ी और वह व्यक्ति मोटर साईकिल छोड़ कर भागने लगा। पुलिस बल उक्त व्यक्ति की तरफ बढे की वह व्यक्ति अपने आप को पुलिस से घिरता देख कर अपने पास लिए हुए असलहे से पुलिस टीम को लक्ष्य करके फायर किया, जिससे सरकारी वाहन सुमो के ड्राइविंग सीट की तरफ गोली गेट में लगी जिससे चालक बाल बाल बचे। चारो तरफ से घेरने हेतु उस व्यक्ति का पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दिया जाता रहा किन्तु वह व्यक्ति झाड़ियो में आड़ लेकर पुलिस टीम को लक्ष्य करके पुनः फायर किया तो गोली प्र.नि.मड़ियाहूँ ओम नारायण सिंह द्वारा पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट मे लगी। तत्पश्चात प्र.नि. द्वारा खुद को तथा अपने पुलिस टीम के जीवनरक्षार्थ आत्मसमर्पण तथा गिरफ्तारी हेतु चेतावनी देते हुए सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया तथा उ.नि. सन्तराम यादव द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया गया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति की तरफ से फायर रूक गया और जोर से चीखने कराहने की आवाज आई। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से अपने आप को बचाते हुए चारो तरफ से घेर कर समय करीब 04.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा पकडे हुए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जहीर कुरैशी उर्फ जहीर अहमद पुत्र मो. सगीर निवासी कसाबटोला थाना मडियाहूँ, जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष बताया तथा अभियुक्त के पास से एक कट्टा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 03 लोहे का धारदार चापड, एक लोहे की रेती बरामद किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में आसपास के जनपदों से जानकारी की जा रही है, आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने