हिन्दीसंवाद न्यूज़/सोनभद्र ब्यूरो
प्रीतम प्र.शुक्ला।

रेणुकूट। क्वालिटी अल्युमिनियम के उत्पादन में हिण्डाल्को देश ही नही अपितु पूरे विश्व में एक अहम स्थान रखता है और इस मुकाम तक हिण्डाल्को को पहुंचाने में यहां के कर्मचारियों समेत शीर्ष नेतृत्व का अहम योगदान है। हिण्डाल्को के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एन. नागेश के कुशल नेतृत्व मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह के योग्य निर्देशन में हिण्डाल्को अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए मानवीय सुविधाओं को निरंतर विस्तार दे रही है। श्री नागेश एवं श्री जसबीर सिंह की ही देन है कि आज हिण्डाल्को कालोनी में वर्षों से उपेक्षित पड़े पार्कों में बच्चे खेल रहे हैं। स्वास्थ्य के लिए जागरुक हिण्डाल्को प्रशासन द्वारा करीब 25 से अधिक ओपन जिम भी बनाए गए हैं जहां बच्चों से लेकर बड़े- बुजुर्ग अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। कॉलोनी में सड़कों का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत एवं निर्माण कराया गया है तो वहीं प्लांट सहित रेणुकूट पुलिस चौकी के निकट हाईमास लाईट से पूरा नगर रात में भी रोशनी में जगमगाता हुआ दिखता है। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जहां क्लब हिण्डाल्को में बास्केटबॉल कोर्ट सहित बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण किया गया है वहीं क्लब विंध्याचंल और हिण्डाल्को कॉलोनी में स्थित जिम में कई नए आधुनिक उपकरण लगाये गए हैं। साथ ही यंग मैनेजर्स हॉस्टल में भी नये जिम का शुभारंभ किया गया है। हिण्डाल्को क्रिकेट स्टेडियम को नया स्वरूप दिया गया है। जहां नव निर्मित पवेलियन बन जाने एवं फ्लड लाईट इसे और भी भव्यता प्रदान कर रहा है। इसी के साथ-साथ प्लांट-2 कॉलोनी में भी लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने