अयोध्या 29 मार्च 2023 (सू0वि0)ः-श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गयी है तथा श्रद्वालुओं का अयोध्या में आगमन व्यापक स्तर पर प्रारम्भ हो गया है। उल्लेखनीय है कि यह अयोध्या का रामनवमी जन्मोत्सव कार्यक्रम मंदिर शिलान्यास के बाद एवं कोविड 19 समाप्ति के बाद हो रहा है इसलिए अधिक मात्रा में श्रद्वालु अयोध्या आना जारी है अयोध्या के लगभग छोटे बड़े सभी मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड़ हो गयी है तथा सड़क पर सभी मार्गो पर श्रद्वालु अपने-अपने परिवार के साथ अपने-अपने निर्धारित स्थान पर आ रहे है जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि भगवान रामलला का जन्मोत्सव दिनांक 30 मार्च 2023 को पूर्वान्हन 11 बजे से श्रीराम लला मंदिर के मुख्य परिसर एवं कनक भवन में मनाया जायेगा इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आज नवरात्रि पर्व का अष्टमी तिथि है तथा कल नवमी एवं रामनवमी तिथि है पर्व का समापन होगा। अयोध्या मेला क्षेत्र में मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है तथा सभी मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों और अन्य विभाग के जैसे जलनिगम, स्वास्थ्य, नगर निगम, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यो को सम्पादित करने में लगे है सभी अधिकारियों से अपने-अपने ड्युटी स्थल पर रहते हुये श्रद्वालुओं की व्यवस्था को देखते हुये सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये है। बाहर से आये हुये श्रद्वालुओं का किसी भी प्रकार की असुविधा न हो अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में स्थित कन्ट्रोल रूम जिसका दूरभाष नम्बर (05278) 232043, 232044, 232046, 232047/9120989195, 9454402642 सक्रिय है एवं सूचना प्रसारण केन्द्र/पब्लिक एडेªस सिस्टम पूर्ण रूप से सक्रिय है तथा सभी सूचनाओं को प्रसारित कर रहा है एवं खोये एवं भटके लोगों को भी उनके परिवारों से मिला रहा है। सभी से सहयोग की अपील की गयी है। शासन/स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उपसूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि श्रीरामलला जन्मोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर लाइव प्रसार देख सकते है तथा इसका लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है इसके अलावा अयोध्या क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक एलईडी डिस्प्ले बोर्ड व एलईडी बैन व फिक्स एलईडी द्वारा जुड़वा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी है जिससे सजीव प्रसारण को देखा जा सकता है। इसके अलावा एएनआई से भी सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। दिनांक 30 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया जायेगा। देश की जनता दूरदर्शन चैनल पर लाइव प्रसार देख सकते है तथा आकाशवाणी के माध्यम से लाइव प्रसार सुन सकते है, जिसके लिए दूरदर्शन की टीम के लगभग 5 दर्जन अधिकारियों/कर्मचारियों का मीडिया पास जारी कर दिया गया है, जो जन्मोत्सव का लाइव प्रसारण करेंगे। इसके अलावा हमारे सभी मीडिया कर्मियों को परिचय पत्र के आधार पर श्रीराम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर किसी भी स्थान पर कवरेज करने से रोक नही है वह अपने संस्थान के परिचय पत्र/मान्यता कार्ड आदि के आधार पर सुरक्षा मानकों का एवं स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुये कवरेज कर सकता है तथा विशेष रूप से राम जन्मभूमि एवं कनक भवन में जन्मोत्सव के कार्यक्रम को सजीव प्रसारण हेतु समय 30 मार्च 2023 को पूर्वान्हन 11ः30 बजे से निर्धारित किया गया है जो लगभग 12ः20 बजे तक चलेगा। इसका अपने-अपने पसंद के चैनल एवं यूट्ब पर घर बैठे देखा जा सकता है तथा कोई भी विशिष्ट कवरेज या फोटोग्राफ होगा उसको मीडिया के सोशल गु्रप के माध्यम से उपलब्ध होने पर शेयर किया जायेगा और कोई भी शासन प्रशासन को इसमें सहयोग करना है तथा अयोध्या के गौरव एवं मर्यादा के अनुसार कार्य करते हुये एक अच्छा संदेश देना है। लाइव प्रसारण के लिए मात्र शासन के निर्देश पर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी को पास जारी किया गया है तथा और किसी को पास जारी नही किया गया है। मौके पर तैनात अधिकारी श्री रामजन्मभूमि परिसर को छोड़कर मीडिया कर्मियों को आने जाने में पूर्व की भांति सहुलियत प्रदान करें। कोई भी दिक्कत हो तो अपर जिलाधिकारी नगर (9454416100), पुलिस अधीक्षक नगर (9454401047), रेजीडेंट मजिस्टेªट (8077039472), उपनिदेशक सूचना (7080510637), क्षेत्राधिकारी अयोध्या सदर (945501393), क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394), मेला सहायक श्री कौशल किशोर (9120989195/9454402642) सै सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
-------------------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने