उतरौला बलरामपुर उतरौला के जामिया तुल मदीना फैजाने ताजुशरिया पटेल नगर के मसऊदिया पार्क में एक दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया है। जिसमें 5 महीने में हाफिज ए कुरान वा आलिमे दीन को इमामत का कोर्स कराया गया इमामत कोरस   का कोर्स करने वाले मुस्लिम 13बच्चों का दस्तारबंदी करने   और सनद देने के लिये बाहर से आए मुफती मौलाना अताउल मुस्तफा मिसबाही शाहजहांपुर मौलाना मुशाहिद मदनी कानपुर मौलाना आसिफ रजा मिसबाही जहांगीरगंज मुबललिग  दावते इस्लामी मौलाना अबू तल हा टांडा,, मदरसा प्रिंसिपल मोहम्मद मुबारक मदनी  इन तमाम ओलमाऐ किराम ने अपने  मुकददस हाथों से, पहले नम्बर से फारिग,मौलाना जुबैर श्रावस्ती,दूसरे नम्बर से फारिग   मौलाना मोहम्मद कमाल अख्तर रजवी  जंगपुर बहराइच शरीफ  को और दीगर इस्लामी भाईयों को दस्तूर बन्दी से नवाज़ा गया  इन  इमामत करने वाले तेरा ह बच्चों को दस्तार बांधकर सनद के साथ सम्मानित किया गया मदरसा प्रिंसिपल मौलाना मुबारक मदनी ने कहा कि आज दसतार में  आलिम फाजिल हाफिज़  कारी को दुनिया का और दीन का बादशाह बना कर दिया गया है    अब यह तलबा भी किसी मौलवी की तरह इस्लाम धर्म की जानकारी देने का हक रखते हैं उन्होंने यह भी कहा कि एक दिनी तालीम याफ्ता तलबा पूरे खानदान को सवार सकता है जलसे का निजामत मूबललिग  दावते इस्लामी अबू तल हा टांडा ने किया ।
नात  गुलाम सरवर  मऊ ने किया खुसूसी खिताब मुफ्ती मोहम्मद अताउल मुस्तफा मिसबाही  शाहजहांपुर ने फरमाया, सलातो सलाम के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली व अमनो अमन की दुआ मांगने के बाद जलसा दस्तार बंदी का समापन किया गया जलसे के दौरान भारी संख्या में अभिभावक वह सुनने वाले मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने