जिले को मिलीं छह मोबाइल वेटरिनरी एंबुलेंस

 

            (गिरजा शंकर विद्यार्थी) 

अंबेडकर नगर: अब जनपद में गांव-गांव जाकर पशुओं का उपचार सुनिश्चित हो, इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग ने जिले को छह मोबाइल वेटरिनरी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की है। लखनऊ से दो एंबुलेंस शनिवार को पहुंच गईं जबकि चार एंबुलेंस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।यह जानकारी जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने दी। बताया कि मोबाइल एंबुलेंस सेवा का पशुपालक बड़े पैमाने पर लाभ उठा सकेंगे। टोलफ्री नंबर 1962 पर फोन कर अपनी सूचना दे सकेंगे।मोबाइल टीम कुछ समय के अंदर ही उनके घर पहुंच जाएगी। सुबह 10 से रात आठ बजे तक पशुपालक इसका लाभ उठा सकेंगे। इस अवधि के बाद आने वाले फोन को कम्प्यूटर स्वत: रिकार्ड कर लेगा। सुबह टीम संबंधित सूचना के आधार पर पशुपालक के पास पहुंचेगी।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने