राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।।,काँग्रेस ने आज,जिला मुख्यालय मथुरा पर बढ़ती हुई महंगाई और गैस के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में  धरना व प्रदर्शन कर, महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया ।
 जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए देश की जनता पर जानबूझकर महंगाई का बोझ डाल रही है  केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के व कौमर्शियल गैस सिलेंडर  के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि ने आमजन की कमर तोड़ के रख दी है, जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घरेलू गैस  ₹50 प्रति सिलेंडर, तथा  ₹350 कॉमर्शियल प्रति गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाया जाना आम आदमी के साथ लूट है ।भारत की जनता रोजमर्रा की वस्तुओं पर महंगाई के कारण परेशान हैं, दैनिक उपभोग की वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि चैन से नहीं जीने दे रही ,उस पर भी होली जैसे पर्व के पूर्व रसोई गैस व अन्य सिलेंडरों पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है, काँग्रेस सरकार के समय में सब्सिडी प्रदान कर आम जनता को सस्ते में सिलेंडर मुहैया कराती थी, किंतु झूठे वायदे और जुमलेबाजी के द्वारा बनी केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के साथ छल किया है, हमारी पार्टी का वादा है कि अगर पुनः सत्ता में आई तो हम 500 रु सिलेंडर के हिसाब से देकर लोगों को इस लूट से बचाएगी, दलहन, तिलहन रोजमर्रा के खान पान की चीजों के दामों में काफी तेजी है भारत की जनता लगातार महंगाई से परेशान हैं इस बात से यह सिद्ध होता है कि केंद्र की भाजपा सरकार आर्थिक मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं और जो नौकरियां हैं उन्हें समाप्त किया जा रहा है, जीडीपी गोता खा रही है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार का इस ओर कतई भी ध्यान नहीं है, आम जनता मरे या जीये, उन्हें तो बस फ़िक्र है अपने मित्र व्यापारी की जिसके इतने बड़े घोटाले से सरकारी बैंकों की हालात खराब हो चुकी है, उसी घोटाले की पूर्ति करने के लिए आम जनता की गाढ़ी कमाई को खून की तरह मोदी सरकार चूस रही हैं, जिसे काँग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार जो महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है को अविलंब बर्खास्त करे।
जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सचिव बार राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है आज महंगाई की मार झेल रही भारत की जनता के साथ इससे बड़ा अच्छा और क्या हो सकता है कि होली जैसे पावन पर्व से पूर्व ही रसोई गैस के दामों में  बेतहाशा वृद्धि क्या कमर तोड़ने के लिए काफी नहीं है मोदी सरकार ने तो बस एक ही लक्ष्य बना रखा है कि अपने व्यापारी मित्र को हर तरह से लाभ पहुंचाया जाए चाहे इसके लिए देश गर्त में ही क्यों न चला जाए।जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने कहा झूठ के वायदों पर खड़ी इस सरकार ने केवल और केवल जनता के साथ छल किया है, आज तक केवल जुमलेबाजी के अलावा इन्होंने जनता की भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया, महंगाई लगातार बढ़ रही है देश के सारे उद्योग सारे कार्य एक ही अपने मित्र व्यापारी को सौंप रहे हैं, जिसके कारण आज देश आर्थिक संकट में फंस गया है इतने बड़े घोटाले को दबाने के लिए आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया गया है, सिलेंडरों पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि भारत की जनता के साथ अन्याय है।जिला महासचिव ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावर कहा कि भ्रष्ट और निकम्मी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है अपनी व्यापारी मित्रों को बचाने के लिए देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबाया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि है। जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा जी ने कहा कि जनता के हितों को चोट पहुंचाने वाली भाजपा की मोदी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है, रोजमर्रा की वस्तुओं में महंगाई और रसोई गैस के दामों में वृद्धि इस सरकार की नाकामी को उजागर कर रही है।धरना को संबोधित करने वालों में महासचिव बृजेश शर्मा सतीश शर्मा हरि शंकर निवेश रवि कुमार तवर पीसीसी प्रवीण भास्कर, रमेश चौधरी यूनिस गाजी  सेवादल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कीर्ति कौशिक बंटी गौतम इंटक के रोशन लाल, अश्विनी शुक्ला , रमेश कश्यप राजू अब्बासी, चंद्र मोहन जायसवाल, रामभरोसे चौधरी डॉक्टर दीपक आर्य, मुकेश धनगर डॉ अशोक सैनी राहुल शुक्ला रुपेश धनगर डॉ विजेंद्र सिंह सनातन शर्मा अधिकारी राकेश रावत और गिर्राज प्रसाद सारस्वत पंकज चौधरी अशोक कुमार पवन कुमार सक्सेना भरत लाल शर्मा राकेश कौशिक, सलीम सोनू वर्मा, बबलू, अखलाक खान, रिजवान, सोनू वर्मा, राहुल शुक्ला, चंद्रवीर रमेश तोमर, वीरपाल खरे आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने