बडहलगंज।
कोतवाली क्षेत्र के देवरिया राम जानकी मार्ग पर दिस्तवलिया गांव के पास पशुओं से लदी ट्रक के पलट जाने से सात पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जब कि ट्रक पर लदे 16 पशु घायल हो गये। ट्रक पर 23 पशु सवार थे। जिन्हें पशु तस्कर बिहार ले जा रहे थे। मौके से पुलिस ने दो चालक/तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार की भोर में तस्करों द्वारा ट्रक में 23 पशुओं को बड़हलगंज से देवरिया के रास्ते बिहार/बंगाल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पटना चौकी के निकट दिस्तवलिया गांव के समीप पशुओं से लदी ट्रक पलट गयी। ट्रक पलटने के बाद पशु छटपटाने लगे लेकिन तस्करों ने उन्हें एक दूसरे के साथ इस कदर बांधा था कि चाह कर भी वे भाग नहीं पा रहे थे। एक पर एक पशु के पड़े रहने के कारण सात मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि 16 पशु घायल हो गये। मवेशियों की चिल्लाहट के बाद स्थानीय लोग पहुंचे तथा किसी तरह रस्सी काट कर कई मवेशियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पशुओं को कब्जे में लेकर गोला गोशाला भेज दिया। पशुओं की बरामदगी से एक बात तो तय हो गई कि पशु तस्करी के लिए बड़हलगंज थाना क्षेत्र मुफीद है। पशु अधिनियम की उड़ रही धज्जियों एवं पशुओं की लगातार हो रही मौत के बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना तमाशा देख रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने