अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी,निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महिलाएं समाजोत्थान में निभा रही हैं अहम भूमिका : डॉ० सीमा

विभिन्न क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर समाज को दे रही नई दिशा : रजनीकान्त

गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के बैनर तले विकास खण्ड परसपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी,निबन्ध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विकास खण्ड परसपुर अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय पूरे राम पाण्डेय में महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प में नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना तिवारी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पर्पित कर किया । कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों से आई महिलाओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ बीना ने महिलाओं की सशक्तिकरण पर जोर दिया। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के पूर्व सेवाकर्मी आनन्द शुक्ला ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विविध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों से इतर होकर महिलाएं अपनी कौशल एवं प्रतिभा के अनुरूप क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और समाज को नई दिशा दें । वर्तमान समय में महिलाएं कई क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं। आगे श्री तिवारी ने अपने सम्बोधन में कैच द रैन 3.0 विषय पर जानकारी देते हुए वर्षा जल को सरंक्षित करने के टिप्स दिए । 

अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित ।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में परसपुर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना तिवारी , मुख्य नियन्ता डॉ सीमा तिवारी को अंगवस्त्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की सपना तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

निबन्ध प्रतियोगिता में मधु सिंह ने मारी बाज़ी ।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा परसपुर अंतर्गत महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया । निबन्ध प्रतियोगिता में मधु सिंह प्रथम, सानिया सिंह द्वितीय व काजल गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को महाविद्यालय की प्राचार्या , मुख्य नियन्ता व जिला प्रशिक्षक द्वारा सामूहिक रूप से शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री विष्णु प्रताप सिंह, जिला मंत्री संदीप सिंह , मण्डल अध्यक्ष एमपी सिंह , डॉ अरुण प्रताप सिंह सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवा मण्डल सदस्य उपस्थित रहे ।
एम पी मौर्य
गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने