बच्चों समेत कफन पहनकर सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ निकला दंपति, हैरान करने वाला है मामला
सड़क पर बच्चों समेत एक दपंति को कफन पहने देखकर सभी हैरान रह गए। बातचीत से पता चला कि वह यूपी के सीतापुर जिले के थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सांडा का रहने वाला है। दंपति ने बताया, वह दबंगों द्वारा घर पर कब्जा किए जाने को लेकर परेशान है। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी वजह से परिवार को कफन पहनाकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा है। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित से तुरंत संपर्क साधा और उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया।थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सांडा निवासी कल्लू भुर्जी जो कि साइकिल पर फेरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है। आरोप है कि उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसे वह अपने पुराने मकान की नींव पर बना रहा था। कुछ पड़ोसियों द्वारा मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। पीड़ित कल्लू ने बताया पुलिस चौकी सांडा में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस के द्वारा न्याय न मिलने, और पीड़ित को दबंगों द्वारा धमकाने के कारण गुरुवार को पीड़ित अपने साथ-साथ पूरे परिवार को सफेद वस्त्र (कफन) पहनाकर मुख्यमंत्री से मिलने निकल पड़ा।पीड़ित का सफेद वस्त्रों में निकलना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को समझा-बुझाकर वापस घर ले गयी आवास निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अगर पीड़ित की नींव पहले से बनीं हुई है तो आवास बनेगा ।
हरदोई -: क्राइम रिपोर्टर सचिन कश्यप 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने