राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।। आज जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर, उत्तर प्रदेश भाजपा की योगी सरकार द्वारा दलित विरोधी अध्यादेस लाऐ जाने के विरोध में एक धरना प्रदर्शन कर ,महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
 धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भूमि हीन होने से बचाने के लिए *उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950* के तहत अनुसूचित जाति के किसी भी व्यक्ति को अपनी खेती की जमीन किसी गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को बेचने के लिए जिलाधिकारी से मंजूरी लेना आवश्यक कर दिया था ,अगर किसी अनुसूचित जाति/ जनजाति के व्यक्ति को अपनी भूमि बेचनी हो तो उसके लिए, जिलाधिकारी से मंजूरी लेना आवश्यक कर दिया था। किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को अपनी भूमि अगर किसी कारण बस बेचनी है तो भूमि बेचते समय जिलाधिकारी यह देखते हैं कि जमीन बेचने के बाद अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास सवा 3 एकड़ से कम जमीन बचेगी या नहीं, यदि अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास सवा 3 एकड़ से कम जमीन बच रही हो, तो जिलाधिकारी उसे जमीन बेचने की अनुमति नहीं देते है।
 चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि हमें समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कांग्रेस द्वारा बनाई गऐ उक्त कानून को निष्क्रिय करने जा रही है, यह युगो युगो से वंचित भारत के अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों पर कुठाराघात करने का कदम है, जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की सरकारों द्वारा कुछ अपने मित्र उद्योगपतियों को संपूर्ण भारत बेचने/ सौंपने की साजिश की जा रही है उसका यह जीता जागता नमूना है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की सरकारों द्वारा *हम दो हमारे दो* के तहत अडानी और अंबानी को देश का कण- कण सौपने का प्रयास किया जा रहा है यह उसका प्रमाण है, *उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम* कानून के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों को पट्टे के माध्यम से जमीन आवंटित की गई व कालांतर में भूमिहीन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को उपरोक्त जमीन का आवंटन समाज के वंचित तबके को सामाजिक न्याय प्रदान करने हेतु ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शासनकाल में हुआ था।
 जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि इस कानून से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग पूरी तरीके से भूमि हीन हो जाएंगे और भाजपा सरकार के दबाव में सरकार के इशारे से अनुसूचित जाति/ जनजाति के पास जो थोड़ी-बहुत कृषि योग्य भूमि है वह भी औने पौने दाम पर डरा धमकाकर *हम दो हमारे दो* को सौंप दी जाएगी, इससे पूर्व भी जो सरकार थी उसमें भी ऐसा ही अनैतिक कृत्य किया था जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी ने सदन से सड़कों तक किया ,हम मांग करते हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति विरोधी जो नियम लाया जा रहा है, उस पर दलितों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल रोक लगाई जाए और निरस्त किया जाए जिससे दलितों के हित सुरक्षित हो सके अन्यथा कांग्रेश पार्टी दलितों के हितों के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करने को बाध्य होगी इसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार होगी।

 जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी कहां है कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबों एवं दलितों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे दलित विरोधी निर्णय हो कि कांग्रेस पार्टी और जिला कांग्रेस कमेटी घोर विरोध करती है और मांग करती है

  प्रदेश सचिव विनेश सनवाल ने कहा दलित विरोधी निर्णय जो लिया जा रहा है उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है चाहे वह रोजगार की बात हो छात्र हितों की बात हो व्यापारियों की बात हो किसानों की बात हो या कानून व्यवस्था की बात हो यह सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है आने वाले समय में जनता इन सांप्रदायिक लोगों को सबक सिखाएगी।

 ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत ने कहा कि दलितों के हितों की बात करने वाली यह भाजपा की सांप्रदायिक विरोधी सरकार प्रदेश को वर्ग के हिसाब से बाँट देना चाहती है, छोटी-छोटी जातियों में लड़ा कर और उनके अधिकारों से वंचित कर आखिर यह क्या प्रदर्शित करना चाहती है कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ हर संघर्ष में खड़ी है।

 प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने कहा कि यह किसान विरोधी, दलित विरोधी, व्यापारी विरोधी, छात्र विरोधी, महिला विरोधी, भाजपा सरकार आज दलितों को उनके अधिकारों से वंचित कर देना चाहती है, जिसके लिए कांग्रेस हर संघर्ष करने को तैयार है किंतु दलितों के ऊपर कोई भी आच आने नहीं देगी।

 धरना प्रदर्शन में:-  नंदिनी शर्मा एडवोकेट आरती चौधरी, अश्विनी शुक्ला सत्यपाल सिंह प्रदीप सागर अश्विनी शर्मा, रेखा चौधरी अजय सागर, विनोद आर्य, अशोक शर्मा युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी भारत भूषण गौतम भोले चक्की वाले महेश गोला चंद्र मोहन जायसवाल, जगजीत चौधरी, मनोज शर्मा ठाकुर साहब सिंह एडवोकेट आरती चौधरी  संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट अजय चतुर्वेदी एडवोकेट बृजेश शर्मा एडवोकेट कीर्ति कौशिक, राहुल शुक्ला रोशन लाल, ठाकुर मुकेश कुमार, ठाकुर राजपाल सिंह शाहरुख खान एडवोकेट भरत लाल वीरेंद्र सिंह गौड़ एडवोकेट समीम अब्बासी मोहम्मद चांद पहलवान वीरपाल सिंह खरे, , रवि कुमार तंबर रोशन लाल,अनिल कुमार आर्य, मोनू ,करन, शिवम, सोनू ,धर्मेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, अखलाक चौधरी, समीम भाई, लाला, रिजवान ,ठाकुर मुकेश सिसोदिया, मुस्तकीम कुरेशी आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने