जौनपुर। पत्रकार पर हमला करने वाले दोषियों की नहीं हुई जल्द गिरफ्तारी तो होगा बड़ा प्रदर्शन- मीडिया प्रभारी

जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल पत्रकार देवेंद्र खरे के घर पर जाकर उनसे मुलाकात किए। आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले News1 इंडिया के संवाददाता पत्रकार देवेंद्र खरे पर दबंग बदमाशों द्वारा किए गए प्राणघातक जानलेवा हमले की घटना को संज्ञान में लेकर आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधित्व मंडल पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) के नेतृत्व में पत्रकार देवेंद्र खरे के घर गए।

प्रतिनिधित्व मंडल में आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी के साथ प्रमुख रूप से शामिल हुए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा , प्रांत सचिव रघुवंश यादव एवं पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरी तथा इत्यादि लोग रहे। जिसके पश्चात पत्रकार देवेंद्र खरे ने कहा कि मुझे पूरा संदेह है कि बीजेपी नेता के भाई ने हमारी निष्पक्ष खबर के चलते हमारे ऊपर जानलेवा हमला कराया, जिसके पश्चात जिला प्रशासन पर पत्रकारों द्वारा काफी दबाव बनाने के बाद गंभीर धाराओं में FIR तो हो गया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है, आरोपी खुला घूम रहे हैं।जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने मीडिया को दिए प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आम आदमी पार्टी जैनपुर इस घटना का पूरी तरह से निंदा करती है और जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द ऐसे गंभीर घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहे कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि जहां एक तरफ प्रदेश कि सरकार का कहना है कि पत्रकारों के साथ अगर किसी भी असामाजिक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है तो उनकी गिरफ्तारी तत्काल होगी। लेकिन यहां तो पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ और हमला करने वाले में भाजपा के भाई का नाम आरोपी में सामने आ रहा है,लेकिन शायद इसी कारण किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। मिडिया प्रभारि अतुल तिवारी ने कहा कि देश के चौथे स्तंभ निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता करने वाले एवं देश में हो रहे सभी सही और गलत कार्यों को जनता तक पहुंचाने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमला करना एक बहुत ही बड़ा अपराध है और ऐस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई एक बहुत ही बड़ा सवाल जिला प्रशासन और शासन  पर उठता है। विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शैलेंद्र यादव ने कहा कि इसी आरोपी पर 1 सप्ताह में जौनपुर के थाना लाइन बाजार और शहर कोतवाली में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं बावजूद इसके बिना किसी जमानत के आरोपी की गिरफ्तारी रसूख के चलते नहीं हो रही है। क्या ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और अगर नहीं तो क्यों आखिर किसके दबाव में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि आरोपी में भाजपा नेता के भाई का नाम सामने आने पर क्या ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी होगी या नहीं और अगर नहीं तो क्यों, आखिर किसके दबाव में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो रही है।जिला सचिव विद्याधर मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पत्रकारों के सम्मान में हमेशा साथ खड़ी रहेगी और किसी भी हाल में पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रांत सचिव रघुवंशी वालों ने कहा कि अगर आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई आम आदमी पार्टी जोरदार तरीके से पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन करेगी। पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरि ने कहा कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने