औरैया // माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नवीन सत्र में शत-प्रतिशत कोर्स पढ़ना होगा परिषद ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं जिला विद्यालय निरीक्षक ने नए आदेशों के तहत कॉलेजों में शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं कोरोना काल में घटाए गए 30 प्रतिशत कोर्स को भी नवीन सत्र में शामिल किया गया है शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 में कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक विषय में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ से 12 तक 30 प्रतिशत कोर्स घटा दिया था इसका छात्र-छात्राओं को दो साल से अध्ययन नहीं करना पड़ रहा था इस बार शिक्षा सत्र घटाए गए कोर्स को शामिल कर लिया गया है। छात्र-छात्राओं को एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नवीन सत्र में शत प्रतिशत कोर्स पढ़ना होगा जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी निर्देशों का पालन करें नए निर्देशों के अनुसार एक अप्रैल से शिक्षण कार्य शुरू कराएं शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए समय से कोर्स पूरा कराया जाए जिला विद्यालय निरीक्षक ने नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य के लिए प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी किए हैं समय सारिणी तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, ने कहा कि प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट से पाठ्यक्रम अपलोड कर समय सारिणी तैयार कर शिक्षण कार्य कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने