औरैया // थाना सहार पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता करने व थाने में बैठाने का आरोप लगा है इससे वकीलों में नाराजगी है घटना को लेकर सोमवार को बिधूना बार के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य को पूरी तरह बंद कर SDM को ज्ञापन सौंपा जिसमें अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की बिधूना सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी व महामंत्री जितेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को SDM प्रशासनिक बिधूना लवगीत कौर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार को सिविल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील चौहान व अधिवक्ता योगेंद्र सिंह थाना सहार क्षेत्र के गाँव पटना बेला में सिविल पत्रावली का मौका मुआयना करने गए थे आरोप लगाया कि इसी दौरान सहार थाने की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की विरोध करने पर दोनों को सहार थाने में लाकर हवालात में बंद कर दिया जानकारी पर जब सिविल बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अधिवक्ता कुलश्रेष्ठ द्विवेदी के नेतृत्व में थाने पहुंचा, तो पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल से भी अभद्रता की अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें धमकी भी दी अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई और तत्काल कार्रवाई की मांग की है इस दौरान सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे काम बंद रखने से वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा SDM को ज्ञापन देने के दौरान पूर्व अध्यक्ष अरविंद्र द्विवेदी, अशोक कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रशांत सेंगर, 
अरुण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह एवं नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने