माती। गांव माती में सहायक अध्यापक एवं नशामुक्त सेनानी स्वर्गीय श्रीमती रीमा वर्मा जी के नाम से "रीमा वर्मा नशा मुक्त मार्ग" का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री मा. कौशल किशोर जी के कर कमलों से हुआ और उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी ने बताया कि जिला व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत स्व.रीमा वर्मा जी बहुत ही संवेदनशील अनुशासित और सभी की मदद करने वाली शिक्षिका थी। उनके विद्यालय में समाज सुधार हेतु चलाए जा रहे नशा मुक्त आंदोलन का आगाज आज से कई वर्ष पहले लखनऊ में सर्वप्रथम हुआ था ।माती गांव के बहुत से युवक इस अभियान से जुड़े हुए हैं यह सब रीमा वर्मा जी की संवेदनशीलता और समाज के प्रति अपने कर्तव्य बोध के कारण ही संभव हुआ है म.कौशल किशोर जी सांसद मोहनलालगंज और मंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे द्वारा घोषित रोड का लोकार्पण आज किया जा रहा है यह नशा मुक्त सेनानी रीमा वर्मा को नशा मुक्त आंदोलन अभियान की टीम के द्वारा समर्पित श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर उपस्थित स्वर्गीय रीमा वर्मा के पति अखिलेश रस्तोगी, पुत्र शिवांग रस्तोगी ईशान रस्तोगी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर से ही बच्चों के मन में नशे की बुराइयों के प्रति डर पैदा करना होगा नशे से कैंसर टीवी लिवर सिरोसिस जैसी भयंकर बीमारियां होती हैं जिनका इलाज संभव नहीं है। प्रार्थना के समय सभी स्कूलों में नशा मुक्त रहने की शपथ कराना बहुत ही आवश्यक है ताकि बच्चे किसी भी तरीके के प्रलोभन में आकर नशे की गिरफ्त में ना फंसे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने