देवेन्द्रनगर में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा








रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

जमकर हुई आतिशबाजी

जगह जगह हुआ स्वागत

कैलाश पाण्डेय
देवेन्द्रनगर:- धार्मिक आस्था के प्रतीक के रूप में चर्चित होते जा रहे बुन्देलखण्ड के देवेन्द्रनगर तहसील में रामनवमीं के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस शोभायात्रा में सर्वधर्म सम्प्रदाय के लोग सम्मलित रहे।रामजन्मोत्सव के बाद बग्घी में सवार होकर भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा राममंदिर से निकाली गई।जो कि सतना रोड, बड़वारा मोड़ से वापस होते हुए मैन तिराहा से होती हुई सलेहा रोड मार्ग से बस स्टैंड होते हुए पन्ना रोड पहुंची। बस्ती होते हुए वापस राम मंदिर में जाकर संपन्न हुई।शोभायात्रा में आगे आगे अश्व,भगवा ध्वज, डीजे व नगाड़ों की धुन में युवा थिरक रहे थे।बग्घी में सवार प्रभु श्रीराम की झाँकी की नगर के लोगों ने अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।और जगह जगह भक्तजनों का स्वागत किया।पूरी शोभायात्रा में जयश्रीराम के नारे बड़े जोश एवं हर्षउल्लास के साथ लग रहे थे।शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों के दोनों और रामभक्त समा नही रहे थे।भव्य शोभायात्रा का समापन भगवान राम की आरती उतारकर किया गया।वहीं नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा शोभायात्रा के साथ साथ नगर में शुद्ध पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी।शोभायात्रा में मुख्य रूप से शिवदयाल बागरी विधायक गुन्नौर विधानसभा,राजेश वर्मा पूर्व विधायक,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं नगर के हजारों लोगों के साथ थाना  प्रभारी एसआई शक्ति प्रसाद पाण्डेय,तहसीलदार ममता मिश्रा,राजस्व निरीक्षक इंद्र कुमार गौतम,दिनेश जड़िया सीएमओ नगर परिषद, एम एस बुंदेला उपयंत्री,एस एस बुंदेला स्वछता निरीक्षक सम्मलित रहे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रहने में पुलिस बल व् नगर परिषद के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने