आईटीएम में हुआ सुंदर कांड का आयोजन
   चेहरी स्थित उच्च शिक्षण संस्थान आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। आईटीएम परिवार के तरफ से आयोजित इस सुंदर कांड में आईटीएम के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण और कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। इस सुंदर कांड के आयोजन के संयोजक आईटीएम के उप निदेशक श्री डी के सिंह और सह संयोजक विशेष शिक्षा विभाग के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र, शाहबाज़ अहमद रहे । सुंदर कांड के आयोजन में कार्यकरिणी निदेशक श्री संतोष कुमार, और डॉ मनदीप सिंह की मुख्य भूमिका थी । सुंदर कांड के वाचन विख्यात पंडित श्री अनूप पांडेय, श्री शिवम मिश्र ने किया। पंडित जी ने अपने सुंदर काण्ड से जब सुंदर काण्ड का पाठ करना शुरू किया तो वहाँ पर उपस्थित श्रोता उनके मधुर ध्वनि के रसपान का आनन्द लेने लगे। उक्त सुंदर कांड में उपस्थित सभी लोगों ने आईटीएम परिवार के उन्नति एवं समस्त समाज व विश्व के भले की कामना की। कार्यकरिणी निदेशक श्री संतोष कुमार ने बताया कि हमलोगों के अंदर जो नकारात्मक  ऊर्जा आ जाति है उसे बाहर निकलना तथा सकरात्मक ऊर्जा का आत्मसात करना बहुत ही आवश्यक होता है, लोगों के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो तथा इस सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह हो इसके लिये संस्थान समय समय विभिन्न प्रकार के प्रयास और आयोजन करता रहता है। उसी की कड़ी में आज आईटीएम के ऑडोटोरियम सभागार में इस सुंदर कांड का आयोजन संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार के निर्देशन में कराया गया है। इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव, डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कुलसचिव श्री अमित श्रीवस्तव, अधिष्ठाता श्री अमित कुमार मिश्र, श्री वार्ष्णेय पटेल , रघुनाथ कान्दू, निदेशक डॉ आर के चौहान, डीपीएस प्राचार्या श्रीमती नेहा गुप्ता , श्री आर बी सिंह, हरेंद्र मिश्र, नूरदिन खा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने