कर्बला में हुआ अहलेबैते अतहार कांफ्रेंस का आयोजन

 उतरौला(बलरामपुर) शुक्रवार की शब उतरौला स्थित कर्बला में अहले बैते अतहार कांफ्रेंस और फज़ीलते माहे शाबान के शीर्षक से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी फ़हमीद रज़ा रिज़वी और संचालन जनाब अज़ीम हल्लौरी ने किया
कार्यक्रम का आरंभ तिलावते कलामे पाक से मौलवी इरफ़ान हैदर ने किया जबकि उसके उपरांत अनीस उतरौलवी ने बेहतरीन अंदाज़ में नाते पाक पढ़ी
मौलाना सिब्ते हैदर साहब मौलाना ज़ायर अब्बास साहब और मौलाना मुहम्मद अली साहब ने अहले बैते अतहार अ स और माहे शाबान के महत्व को अपने संक्षिप्त व्याख्या के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया

कार्यक्रम के मध्य में शुजा उतरौलवी और रुशैद आज़मी के बेहतरीन कलाम को जश्न में मौजूद लोगों ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम के अंत में देश और विदेश में हादी टीवी के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मौलाना हैदर अब्बास साहब लखनऊ ने संबोधित किया
उन्होंने अपने संबोधन में माहे शाबान के महत्व को समझाते हुऐ कहा कि अगर हम इस माह में थोड़ी सी इबादत और नेकियां करते हैं तो अल्लाह पाक हमें अधिक से अधिक शवाब देता है
अंत में उन्होंने अहले बैते अतहार की अज़मत को बयान करते हुऐ कहा कि अगर हम उनके सच्चे चाहने वाले हैं तो हमें उनके जैसा बनने की कोशिश करनी होगी

कार्यक्रम में फ़हमीद रज़ा,हसनैन आब्दी,फ़हीम रज़ा,समीर रिज़वी, जौंन जाफ़री,ऐमन रिज़वी सद्र इमामिया ट्रस्ट,अली मुर्तुजा, निहाल अख़्तर,ज़ैन जाफ़री,तौसीफ़ हसन,अशफ़ाक हुसैन,मोजिज़ अब्बास,वली मुज्तबा,अब्बास ज़ाफर,इरफ़ान हैदर,मुहम्मद अजमल,अतहर अब्बास,राशिद रिज़वी,मुहम्मद आलिम,नुजुल रिज़वी,ज़मन अब्बास के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे
अंत में हाजी फ़हमीद रज़ा ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया ।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने