औरैया // जनपद के 7 हजार से अधिक आलू किसानों को सरकार देगी राह, सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए आलू के लिए 650 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है ऐसे में किसानों को अब राहत मिलने की उम्मीद है अब तक आलू की कम कीमतों के चलते लागत निकालना भी मुश्किल हो गया था औरैया, अजीतमल, अछल्दा, भाग्यनगर, ऐरवाकटरा, बिधूना व सहार ब्लॉक में में 5610 हेक्टेयर में आलूू की खेती होती है इसमें करीब सात हजार किसान आलू की खेती करते हैं इस बार भी इन किसानों ने आलू ही उगाया था जब फसल तैयार हुई तो कीमतों ने धोखा दे दिया कीमतें गिरकर 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई इसके चलते किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है इसे लेकर जनपद के किसान परेशान थे इसी के चलते शासन ने शुक्रवार को आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर दिया इसके अनुसार 650 रुपये प्रति क्विंटल कीमतें निर्धारित की गई हैं इससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है हालांकि किसानों का कहना है कि आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 800 से 900 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए, तभी किसानों को कर्ज से डूबने से बचाया जा सकेगा शासन ने आलू के न्यूनतम समर्थन मूल्य तो घोषित कर दिया है, लेकिन असली चुनौती तो अब शुरू होगी सरकारी क्रय केंद्रों पर आलू खरीदना इतना आसान नहीं होगा अगर सरकार आलू खरीदती भी है तो उसका भंडारण कहां करेगी वहीं निजी व्यापारियों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आलू खरीद करने के लिए उन्हें राजी करना भी आसान नहीं होगा इसके साथ ही औरैया जिले में नीलामी के माध्यम से आलू खरीदने की बात कही गई है मगर खरीद की प्रक्रिया स्पष्ट न किए जाने से अधिकारी व किसान असमंजस में है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने