राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालयों में प्रमुख ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में पंच दिवसीय श्रीराम नवमी महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।साथ ही नित्य-प्रति छप्पन भोग निवेदित किए जा रहे हैं।जिसके अंतर्गत 30 मार्च को मन्दिर में प्रातः एवं सायं श्रीराम दरबार की भव्य व दिव्य झांकी के दर्शन होंगे।
मन्दिर के सेवायत आचार्य तरुण कृष्ण गोस्वामी व आचार्य करुण कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सनातन धर्म के सर्वाराध्य हैं।उनका जन्म महोत्सव न केवल अपने देश में अपितु विदेशों में भी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी व आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र में मर्यादा,त्याग, प्रेम और लोक व्यवहार आदि के अनुपम दर्शन होते हैं।उनका पवित्र जीवन चरित्र हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद व ऊर्जा दायक है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला भूमि श्रीधाम वृन्दावन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाना भक्ति के अद्भुत समन्वय को दर्शाता है।इससे सभी सनातन धर्मावलंबियों में अनेकता में भी एकता का संदेश जाता है।क्योंकि श्रीराम और श्रीकृष्ण दोनों ही भारतीय वैदिक संस्कृति की बहुमूल्य थाती हैं।
इस अवसर पर भक्तिवेदांत स्वामी मधुसूदन गोस्वामी महाराज, श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज,पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ,प्रमुख समाजसेवी दानबिहारी खंडेलवाल,पंडित ईश्वरचंद्र रावत, विष्णुकांत भारद्वाज ब्रजवासी भैया आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने