औरैया // शहर में 40 साल बाद स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सीवर लाइन बनाने की योजना पर कवायद शुरू हो गई है जालौन रोड पर STP प्लान्ट बनाने के लिए तीन करोड़ की मजूरी मिली है पूरी परियोजना पर 66 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें पूरे शहर में सीवर लाइन के लिए पाइप डाली जाएगी नगर पालिका ने इसके लिए डीपीआर तैयार करनी शुरू कर दी है कार्यदायी संस्था जल निगम काम कराएगी STP प्लान्ट बनाने के लिए अगस्त 2022 में सर्वे कराया गया था इसके बाद अब जाकर परियोजना को मंजूरी मिली है नगर पालिका ने STP बनाने के लिए नगर पालिका क्षेत्र के जालौन रोड पर जमीन चिह्नित की है यहीं पर तीन करोड़ रुपये की लागत से सबसे पहले ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा जिससे लोगों की सीवरेज की समस्या से जल्द निजात मिले शहरी क्षेत्र में 1985 के दशक में अंडर ग्रांउड पड़ी सीवर लाइन के चोक होने के बाद से आज तक लोगों को घरों के बाहर टैंक बनाकर और सीधे नाले में मल बहाकर सीवर की समस्या का समाधान करना पड़ रहा है जिससे नालों में गंदगी भरी रहने से लोगों को सड़ांध का भी सामना करना पड़ता है वहीं, बारिश व नाले नालियां चोक होने पर सीवर का पानी सड़कों पर बहता है शहर के लोगों में सीवर लाइन की जरूरत एक लंबे अर्से से महसूस की जा रही थी जिस पर शासन से स्वच्छ भारत मिशन अभियोजन के तहत हरी झंडी मिलने के बाद शहर में सीवर लाइन बनाए जाने केे लिए प्रस्ताव तैयार करने और सर्वे का काम कराए जाने के आदेश जारी किए गए  कूड़ा निस्तारण के लिए जालौन रोड पर लगेगी मशीन शहर को स्वच्छ बनाने की ओर तेजी से कवायद चल रही है सौंधेमऊ में बने एमआरएफ सेंटर की शुरुआत के साथ ही अब शहर से निकलने वाले कूड़े को अलग करने के लिए जालौन रोड पर एक मशीन लगाई जाएगी इसके लिए भेजे गए प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है अभी तक जालौन रोड किनारे एक जगह पर कूड़ा डंप किया जाता था अब यहीं पर तीन करोड़ 15 लाख रुपये से कचरे को अलग करने के लिए आधुनिक मशीन लगाई जाएगी  इसके लिए नगर पालिका ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट :-  जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने