आनंदनगर,महाराजगंज -- स्थानिय कस्बे में स्थित चयनित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर दूसरे दिन कुल 13732 कापियों का मूल्यांकन हुआ कुल आवंटित कापियां 126572 में से दो दिनो में 19645 कॉपियों की जांच, कुल 52 उप प्रधान परीक्षक एवं 500 परीक्षकों द्वारा की गई‌। सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य /परिक्षक उपनियंत्रक शाकिर हुसैन ने बताया कि प्रयागराज मंडल व मेरठ मंडल के कक्षा 10 की कापियां मूल्यांकन के लिए प्रति वर्ष की भांति विद्यालय पर आयी हुई है। उपनियंत्रक शाकिर हुसैन ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। उन्होंने बताया कि 52 उप प्रधान परिक्षक तथा 500 परिक्षक मूल्यांकन हेतु उक्त मूल्यांकन केंद्र पर लगाए गए हैं जिसमें दूसरे दिन कुल 369 उप प्रधान परीक्षक तथा परीक्षकों ने कॉपियों का मूल्यांकन किया और 183 परीक्षक अनुपस्थित रहे उन्होंने बताया कि सभी परीक्षक महाराजगंज जनपद के ही है और दूसरे दिन सुचारू रूप से उपस्थित परीक्षकों द्वारा कुल 13732 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया ।जो कॉपियों का मूल्यांकन किया गया वह 8 विषयों की कॉपियां थी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षकों को कापियों के मूल्यांकन में विद्यालय पर कोई असुविधा नहीं हो रही है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने