रणबीर कपूर ने पीवीआर के फाउंडर अजय बिजली से अपने पुराने संबंधों को लेकर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि अजय बिजली ने सिनेमा को एक नया आयाम दिया है।


पीवीआर ने लखनऊ में आईनॉक्स के साथ विलय के बाद 11-स्क्रीन वाले सबसे बड़े सिनेमा हॉल का किया शुभारंभ
·        लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु मॉल के उत्तर में विलय की गयी कंपनी की 100वीं प्रोपर्टीज़
·        पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अजय बिजली तथा बॉलीवुड सुपरस्टार श्री रणबीर कपूर की उपस्थित            में समारोह का शुभारंभ
·         24 फरवरी,2023 से जनता के लिए व्यावसायिक रूप से उद्घाटन
लखनऊ, 1 मार्च 2023: भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी पीवीआर लिमिटेड, आईनॉक्स लेजर लिमिटेड के साथ विलय के बाद, आज शहर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल लुलु मॉल में लखनऊ का सबसे बड़ा सिनेमा लॉन्च करने की घोषणा की। 11-स्क्रीन वाला यह सुपरप्लेक्स 32 प्रोपर्टीज़ में 158 स्क्रीन के साथ उत्तर प्रदेश में कंपनी की पकड़ को मजबूत बनायेगा तथा 100 प्रोपर्टीज़ में 438 स्क्रीन के साथ विलय की गयी इस इकाई की उत्तर भारत में उपस्थिति को मज़बूती देगा।
राज्य की राजधानी लखनऊ के अत्याधुनिक अमर शहीद पथ के बगल में स्थित इस  11-स्क्रीन सुपरप्लेक्स को समकालीन शैली में बनाया गया है,जो कि लक्ज़री, ग्लैमर तथा समृद्धि को प्रतिबिंबित करता है। शहर के इस सबसे उन्नत सिनेमा हॉल में मल्टी-सेंसरी 4डीएक्स फॉर्मेट, प्रीमियम लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट P[XL], पीवीआर के लग्ज़री फॉर्मेट के दो ऑडिटोरियम, LUXE वाले 7 ऑडिटोरियम के साथ आख़िरी पंक्ति का रिक्लाइनर भी शामिल हैं।
1841 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाला यह सुपरप्लेक्स बेहतरीन सिनेमाई अहसास प्रदान करने वाले अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ थिएट्रिकल तकनीक से लैस है। इसमें SP4K लेजर प्रोजेक्टर शामिल हैं, जो अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन, शार्प एवं ब्राइट इमेज, उन्नत डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड और REAL D 3D डिजिटल स्टीरियोस्कोपिक प्रोजेक्शन प्रदान करते हैं।
इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री अजय बिजली ने कहा,
“हम लुलु समूह के साथ फिर से साझेदारी करके लखनऊ में अपने इस 11-स्क्रीन सुपरप्लेक्स के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुश हैं, जो कि पीवीआर और आईनॉक्स के संयुक्त पोर्टफोलियो के तहत उत्तर की 100वीं प्रोपर्टीज है। देश में सर्वश्रेष्ठ सिनेमा प्रारूपों के कई विकल्पों की पेशकश करने वाले एक अग्रणी मल्टीप्लेक्स प्लेयर के रूप में हमें विश्वास है कि यह नया सिनेमा हॉल न केवल लखनऊ के लोगों के लिए, बल्कि आस -पास के नजदीकी शहरों तथा अंतरराष्ट्रीय आगंतुलकों के लिए भी घर से बाहर के मनोरंजन का पसंदीदा स्थल बन जायेगा।”

भारत का हृदय कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे, औद्योगिक गलियारों, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों, शैक्षिक एवं चिकित्सा उत्कृष्टता के केंद्रों के अपने नेटवर्क के साथ देश की अर्थव्यवस्था के चालक के रूप में उभर रहा है। इस राज्य ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और फिल्म उद्योग को कई प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार, गीतकार, संगीतकार तथा कहानी/पटकथा लेखक दिए हैं। उत्तर प्रदेश उन फ़िल्मों के लिए एक आशाजनक गंतव्य भी है, जो विषय-संचालित सिनेमा पर ज़ोर देता है।
शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए पीवीआर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, श्री संजीव कुमार बिजली ने कहा, “हम भारत में सबसे ज़्यादा आबादी तथा भारत में तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले राज्यों  में से एक उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपनी इस सबसे बड़ी प्रोपर्टीज़ के शुभारंभ को लेकर वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। सक्रिय प्रशासन द्वारा सहायता प्राप्त इस राज्य की अपार संभावनाओं का लाभ उठाते हुए यह मल्टीप्लेक्स के विस्तार के लिहाज़ से सबसे भरोसा पैदा करने वाले स्थलों में से एक को सामने रखता है। हम विश्व स्तरीय सिनेमा के साथ राज्य में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर उत्साहित हैं।“
इस उद्घाटन के साथ विलय की गयी इकाई ने अपनी विकास की रफ़्तार को मज़बूती दी है तथा इस वित्तीय साल में 21 शहरों में 26 प्रोपर्टीज़ में 143 स्क्रीन की शुरुआत की है।
पीवीआर लिमिटेड के बारे में
पीवीआर लिमिटेड ने 06 फ़रवरी, 2023 को आईनॉक्स लीज़र लिमिटेड का विलय पूरा कर लिया। विलय की गयी यह इकाई भारत में 113 शहरों (भारत तथा श्रीलंका) के 356 प्रोपर्टीज़ में 1658 स्क्रीन के साथ फ़िल्म दिखाने वाली यह सबसे बड़ी कंपनी है। अपनी स्थापना के बाद से पीवीआर तथा आईनॉक्स दोनों फ़िल्म दिखाने वाले उद्योग में मानदंड स्थापित करने के इतिहास में अहम मील के पत्थर बन गए हैं तथा इसके साथ ही प्रतिष्ठित सिनेमा ब्रांड बन गए हैं। देश में घर से बाहर के मनोरंजन को बदलने की सामूहिक विरासत वाली विलय की गयी यह कंपनी बच्चों के अनुकूल ऑडिस, नवीनतम स्क्रीनिंग तकनीक, बेहतर ध्वनि प्रणाली, एफ़ एंड बी पेशकशों की विस्तृत श्रृंखला, प्रीमियम स्क्रीन श्रेणी में फ़िल्मी तथा ग़ैर-फ़िल्मी विषय-सामग्री तथा स्वरूपों की एक श्रृंखला प्रदान करती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस लिंक पर जायें: http://www.pvrcinemas.com तथा https://www.inoxmovies.com

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने