राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
वृन्दावन।सेवाकुंज गली स्थित ठाकुरश्री राधिका वल्लभ लाल मन्दिर में रस भारती संस्थान के तत्वावधान में ब्रज के प्रख्यात संत किशोरी शरण "अलि" महाराज का 108 वां चार दिवसीय जन्म-महोत्सव 16 से 19 मार्च 2023 पर्यंत आयोजित किया गया है।
रस भारती संस्थान के निदेशक डॉ. जयेश खण्डेलवाल व मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि रस भारती संस्थान के तत्वावधान में मनाए जाने वाले इस वार्षिक जन्म महोत्सव का शुभारंभ 16 मार्च को प्रातः ठाकुरश्री राधिका वल्लभ लाल जू व संत किशोरी शरण "अलि" महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ होगा।इसके साथ ही श्रीराधा सुधानिधि, यमुनाष्टक, नाम संकीर्तन, श्रीहित चौरासी, स्फुटवाणी पाठ आदि के कार्यक्रम भी प्रारम्भ होंगे।
इसके अलावा 18 मार्च को प्रातः 9 बजे से सेवक वाणी का सस्वर पाठ व सायं 6 बजे से ठाकुर श्रीजी का व्याहुला उत्सव आयोजित किया जाएगा।
19 मार्च को श्रीगुरू चरण चिन्ह पूजन के साथ जन्म की बधाइयों का गायन (समाज गायन) होगा।साथ ही संत, वैष्णव, ब्रजवासी सेवा आदि के कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने