गोरखपुर।गोरखनाथ पुलिस ने 67 लाख के एक किलो साढ़े उन्नीस ग्राम सोने के जेवरात दिल्ली से गोरखपुर मांगा कर जेवरात को गायब कर फरार होने वाले अभियुक्त राजीव वर्मा उर्फ राम पुत्र राम लखन निवासी रामनगर चौराहा थाना गोरखनाथ को दिल्ली से गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। राजीव वर्मा मूलतः खजनी थाना अंतर्गत निवासी गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास किराए का मकान लेकर गाजियाबाद निवासी सर्राफा कारोबारी लल्लन से संपर्क कर गोरखपुर किराए के मकान रामनगर आवास पर विभिन्न प्रकार के जेवरातों को लेकर आने के लिए बोला जिसका वजन 1 किलो साडे 19 ग्राम लगभग 67 लाख का जेवरात को रामनगर राजीव वर्मा के आवास पर लल्लन पहुंचा अपने आवास पर जेवरात को राजीव रखवा कर मंदिर में पूजा करने चला गया वापस आने पर जेवरात गायब पाया गया उसी दिन 13 फरवरी 2023 को गोरखनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया लल्लन गाजियाबाद चला गया और राजीव दिल्ली चला गया फिर वहा से पंजाब आ गया पंजाब में जेवरातों को बेच कर 12वीं में पढ़ रही लड़की को बैंकॉक पढ़ाई के लिए भेजना चाह रहा था और अपने भी लड़की के पास सेटल होना चाहता था लेकिन उससे पहले ही गोरखनाथ की पुलिस ने अभियुक्त जालसाज राजीव वर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया वहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर आई पुलिस ने राजीव वर्मा से सब कुछ कबूल करा कर रामनगर चौराहे आवास से 1 किलो साडे 19 ग्राम सोने के जेवरात को गोरखनाथ पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि राजीव वर्मा उर्फ राम पुत्र रामलखन दिल्ली में रहकर शेयर मार्केट में 2018 में गोल्ड ट्रेडिंग का कार्य करता था जहां करोड़ों रुपए हार गया दिल्ली में अपना एक ही मकान 2 लोगों को बेचकर जालसाजी किया था गोरखपुर में किराए के मकान रामनगर में लल्लन से जालसाजी कर जेवरात हड़पने के बाद दिल्ली चला गया वहा से पंजाब गया जहां सोना बेचकर अपने लड़की को बैंकॉक भेजकर अपने खुद वहां सेटल होना चाहता था उससे पहले गोरखनाथ की पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया जहां दिल्ली पुलिस की सराहनीय मदद के बदौलत हमारी गोरखपुर की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25000 नगद इनाम दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने