उत्तर प्रदेश
जनपद महराजगंज,फरेंदा, महराजगंज, राजनितिज्ञ पंडितों ने बताया कि वीरेंद्र चौधरी के हाथ में विधायक बनने की रेखा नहीं है। लेकिन फरेंदा की जनता मेरे हाथ में रेखा बनाकर विधायक बनाकर विधान सभा में भेजा।लकीर फरेंदा की जनता बनाती है। उक्त बातें सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल में विधान सभा फरेंदा के कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी ने एक साल पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि फरेंदा की जनता को रोजगार से जोड दूंगा और ठीकेदारी खत्म कर दूंगा। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा फरेंदा के दरवाजे दरवाजे का चक्कर लगाकर बिधायक बना हूं आफिस आफिस का चक्कर लगा कर नहीं बना हूं। अंत में उन्होंने कहा कि पैसे वाले को नकार कर आगामी नगर पंचायत आनन्दनगर के चुनाव में पंजे वाले हाथ का बटन दबाकर भारी मतों से कांग्रेस को प्रत्याशी को जितावें। कांग्रेसी जिलाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है। अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष आलोकं प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान ख़तरे में है राहुल गांधी सीना ताने खड़े हैं। पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने फरेंदा की ठेकेदारी खत्म किया। सुरेश ने कहा कि भाजपा रोजगार छीन रहीं हैं। प्रेम सिंह ने कहा कि वीरेंद्र चौधरी ने मुश्किलों में राह बनाया है। पूर्व सभासद रविन्द्र श्रीवास्तव ने विधायक वीरेंद्र चौधरी के विकास कार्यों को गिनाया। नगर पंचायत आनंद नगर में भी परिवर्तन का आह्वान किया भाजपा से कांग्रेसमें आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान राजेश मौर्या ने विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान राजन शुक्ल, हृदय नारायण पाण्डेय, सुनील राय रामनेवास चौबे, गोपाल शाही,मनोज सिंह, रामविलास, राधेश्याम ,चुन्नु दूबे, डॉ ज्योति वर्मा, गणेश, राजेन्द्र,विनय तिवारी,अमर मणि, हनुमान, विनोद चौधरी, शिवाजी राव, प्रभाकर द्विवेदी रामलललित मौर्य,अमीर मंसूरी,विन्दास वर्मा व संजय श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पीसीसी सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने