भारत ।
डिजिटल मीडिया के दौर में ठगों का जाल बढ़ाता चला जा रहा नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर घर बैठे पैकिंग की लुभावनी नौकरी का आफर के नाम पर ठगों का धूर्त का काम जोरों पर चल रहा है।
एक लिंक के माध्यम से इस+91 78110 51813और कई गिरोह के कॉन्टेक्ट का जाल बिछाया गया है। जहा पर कंपनी को पता भी नही ऐसा कौन कर रहा है ।
लेकिन चुना लगाने जाल बिछाया जा चुका है। इस तरफ से एडवांस रुपए ले रहे हैं की आम ग्रामीण और बेरोजगार इसका शिकार न हो जाए इसके लिए सजग रहने और धोखा से बचने की जरूरत है।
एक नामी गिरामी न्यूज़ एजेंसी की टीम ने इसके हकीकत की पड़ताल शुरू किया तो शुरुवाती दौर में फोन उठाने वाला धूर्त पहले एडवांस रुपए मांगे और जब उसे जानकारी हुआ की प्रेस टीम से बाते हो रही है तो भयभीत होकर फोन बंद कर दिया। इससे स्पष्ट है कि इन गिरोहों पर प्रशासन द्वारा जल्द कदम उठाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर ठगों से रहे सावधान,Natraj कम्पनी में पैकिंग का लुभावना लालच
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know