जौनपुर। स्क्वायर क्लब ने पेश की मानवता की मिशाल 

छात्र के उज्ज्वल भविष्य हेतु निभाई अग्रणी भूमिका

बैग में हाईस्कूल, इंटर के मार्कशीट सहित डीएमएलटी का अपॉइंटमेंट लेटर मिला वापस

शाहगंज,जौनपुर। एक पढ़ने लिखने वाले छात्र के ऊपर भविष्य को लेकर कितना दबाव होता है ये एक छात्र और उस दौर से गुज़रा हर कोई बखूबी समझ सकता है। छात्र के वर्षों की पढ़ाई का मेहनत एक कागज के टुकड़े में कैद होता है। वही कागज़ का टुकड़ा ही छात्र के मेहनत,निष्ठा, लगन और सँघर्ष को चीख चीख कर बताता है। जैसे कोई इंसान अपने खून पसीने की कमाई से सालों मेहनत करके एक इमारत बनाए और अचानक से वह भरभरा कर गिर जाए, तो इसकी पीड़ा सिर्फ वही समझ सकता है। कुछ ऐसा ही नज़ारा शनिवार की रात लगभग नौ बजे नगर के जेसीज चौक पर नज़र आया। एक अठ्ठारह उन्नीस साल का लड़का बदहवास,घबराया,रुंवासा एक जलपान गृह के पास आया, जहां पर स्क्वायर क्लब के बुद्धिजीवी डॉक्टर सरफुद्दीन आज़मी ,तेजतर्रार पत्रकार शैलेश नाग, , सपा नेता अब्दुल्ला पहलवान, शेखर साहू, समाजसेवी जोगेंदर कुमार, नौशाद मंसूरी,आमिर रहमान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। युवक बदहवासी के आलम में बोला कि मेरा एक रोडवेज की बस में बैग छूट गया है और बस आगे कहीं चली गई है। जिसमें हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट और लखनऊ के एक सरकारी कालेज में डीएमएलटी की पढ़ाई हेतू अपॉइंटमेंट लेटर है और कह कर रोने लगा। उक्त युवक की पीड़ा समझते हुए मौजूद सभी बुद्धिजीवियों ने स्क्वायर क्लब के सदस्य प्रकाश वर्मा से छात्र की मदद को कहा तो प्रकाश वर्मा भी मौके की नजाकत को देखते हुए अपने मोटरसाईकल पर छात्र को बैठाकर घण्टे भर की खोजबीन के मशक्कत के बाद आखिरकार छूटे उस बस को पा गए और छूटा बैग भी खोज कर निकाल लिया। ततपश्चात बैग सहित छात्र को जेसीज चौक पर लाए जहां उसे जलपान कराया गया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त युवक से बातचीत करने पर उसने अपना नाम अंकुश यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम भानीपुरा थाना पवई जनपद आज़मगढ़ बताया।
छात्र ने बताया की वह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है और बहुत गरीब है। एक प्रतियोगी परीक्षा देकर लखनऊ के एक कॉलेज में सरकारी खर्चे से डीएमएलटी की पढ़ाई का अवसर मिला। जिसके लिए वह कालेज जा रहा था और उसी बैग में सारे दस्तावेज़ मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने