जौनपुर। जेसीआई ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

जौनपुर। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जेसीआई जौनपुर ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नगर स्थित होली चाइल्ड अकेडमी में सेमिनार का आयोजन किया। 

जेसी दिलीप सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि नगर क्षेत्राधिकारी यातयात कुलदीप कुमार गुप्ता ने व्यावहारिक भाषा में स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने व उनको अपने अभिभावकों को प्रेरित करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एस पी सिंह ने सड़क दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा पेश किया व उनसे कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग रोड एक्सीडेंट की वजह से मारे जाते हैं और इससे कहीं ज्यादा लोग अपंग या घायल होते हैं। साथ ही साथ लाइसेंस संबंधित नियमों की भी जानकारी दी। प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन श्रीमती स्मिता वर्मा ने एंबुलेंस को रास्ता देने की बात कही तथा प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी व उन्हें पालन करने हेतु प्रेरित किया। मंडल अध्यक्ष राधे रमण जयसवाल व जोन अधिकारी गौरव सेठ ने जेसीआई के उद्देश्य व संस्था के द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रबंधक डॉ अशोक कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के प्रति प्रेरित किया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सड़कों के किनारे स्थित चिन्हों के बारे में बताया व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम में यातायात जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नीलम सिंह, आशुतोष जायसवाल, रंजीत सिंह सोनू, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, सौरभ बरनवाल, राज साहू, अभिषेक बैंकर आदि मौजूद रहे। सचिव आकाश केसरवानी ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने