प्रेसनोट दिनांक 14-02-2023
*थाना रौनाही जनपद अयोध्या पुलिस ने अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय दो तस्कर कुल 178 गत्ते में 5280 बोतल/शीशी कीमत लगभग 15 लाख के साथ किया गिरफ्तार।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना रौनाही पुलिस टीम व थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व वाहन चोरो के सम्बन्ध में वार्ता एवं विचार विमर्श के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लखनऊ की तरफ से चण्डीगढ़ से एक लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली मे जिस पर बल्ली लदी हुई है उसी के अन्दर अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहे है यदि आप लोग सतर्कता पूर्वक चेकिंग करे तो पकड़े जा सकते है, इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर फिरोजपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली आने का इन्तजार करने लगे, कुछ समय पश्चात् आने जाने वाले वाहनो की रोशनी में लखनऊ की ओर से लाल रंग का एक ट्रैक्टर जिसकी ट्राली में बल्ली लदी हुई थी, जिसे एक बारगी घेर घार कर रोक लिया गया, जिसमें दो व्यक्ति मौजूद मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. नरपेन्द्र S/O सत्यवीर सिंह निवासी रूपुरा थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान 2. अजय S/O बलराज सिंह निवासी मिर्जापुर खेरी थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताये । जिनसे ट्रैक्टर के कागजात मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहे । ई चालान एप से ट्रैक्टर पर अंकित नं0 UP21AP7287 को चेक किया गया तो उक्त नम्बर हीरो मोटर साइकिल सी.डी. डीलक्स जो हरपाल सिंह S/O बट्टू सिंह 142 डोड राजपुर विलारी मुरादाबाद के नाम पंजीकृत होना पाया गया, भिन्नता होने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो उक्त दोनो व्यक्तियो ने बताया कि हम लोग चण्डीगढ़ से इसी ट्राली मे बने बाक्स नुमा टैन्क में अवैध अंग्रेजी शराब जो केवल चण्डीगढ में ही बेचने के लिए अथराइज है, को भरकर अधिक लाभ लेने के चक्कर में बल्ली से ढक्कर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को चेक किया गया तो उसमें कुल 178 पेटी अंग्रेजी शराब नाजायज विभिन्न ब्रान्ड की बरामद हुई । अभियुक्त गण नरपेन्द्र व अजय उपरोक्त को बजाफ्ता बकायदा पुलिस हिरासत में लेकर ट्रैक्टर नं0 UP21AP7287 मय ट्राली व बरामद शुदा 178 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब को थाना रौनाही में दाखिल कर मु0अ0सं0 65/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया अभियुक्त गण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. नरपेन्द्र पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रूपुरा थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान 
2. अजय पुत्र बलराज सिंह निवासी मिर्जापुर खेरी थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा 

*बरामदगी का विवरण –* 
1. रायल चैलेन्ज ब्रान्ड के 7 गत्ते में 750 ML 84 बोतल
2. रायल चैलेन्ज ब्रान्ड के 12 गत्ते में 180 ML 576 शीशी
3. ओल्ड मंक ब्रान्ड के 01 गत्ते में 750 ML 12 बोतल 
4. रायल स्टैग ब्रान्ड के 09 गत्तो में 108 बोतल
5. रायल स्टैग ब्रान्ड के 16 गत्तो में 180 ML के 768 शीशी
6. मैक डावल ब्रान्ड के 32 गत्ते में 750 ML के 384 बोतल
7. मैक डावल ब्रान्ड के 41 गत्ते में 180 ML के 1968 शीशी 
8. मैक डावल ब्रान्ड के 12 गत्ते में 375 ML के 288 शीशी
9. आल सीजन ब्रान्ड के 31 गत्ते में 750 ML के 372 बोतल 
10. आल सीजन ब्रान्ड के 04 गत्ते में 375 ML के 96 शीशी
11. आल सीजन ब्रान्ड के 13 गत्ते में 180 ML के 624 शीशी 
12. एक अदद ट्रैक्टर महिन्द्रा डी.आई. 475 मय ट्राली  
13. जामा तलाशी से दो अदद मोबाइल व 2430 रू0

*नोट -*  *कुल 178 गत्ते में 5280 बोतल / शीशी  जिसमें 960 बोतल, 384 हाफ, 3936 पौवा कीमती लगभग 15 लाख रूपये बरामद हुआ ।*  

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम -*
• प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या 
• प्र0नि0 मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या
• व0उ0नि0 मो0 सुहेल खां थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• उ0नि0 रवीश कुमार यादव चौकी प्रभारी सत्ती चौरा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• उ0नि0 अशोक कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• हे0का0 इन्द्रेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• हे0का0 मुकेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• हे0का0 मेराजुल हसन थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• हे0का0 सुशील कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या
• हे0का0 वीरेन्द्र कुमार पाल थाना कोतवाली अयोध्या
• का0 श्याम सुन्दर थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• का0 धनन्जय कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• का0 प्रियेश कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
• का0 रामप्रवेश यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने