गोरखपुर, उत्तर प्रदेश,
 युवा इंटरनेशनल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ने अपने कार्य विन्दुओं के सूचनार्थ जिलाधिकारी गोरखपुर को दिया ज्ञापन!
 सुरजीत कुमार के द्वारा निम्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन दिया गया:-
01:- युवा इंटरनेशनल ट्रस्ट एक सामाजिक ट्रस्ट है

02:- ट्रस्ट के द्वारा जो भी सामाजिक कार्य किया जाएगा वह नान प्राफिटेबल होगा।

03:- वर्तमान में युवा इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा निम्न बिंदु बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है!

क :- माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान का संचालन 
 ख :-रोजगार उन्नयन
 ग :-असहाय विकलांगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था!

घ :-विद्यार्थियों, जरूरतमंदों,रिक्शा चालकों, मजदूरों को 30 रूपये में भरपेट खाने का व्यवस्था!

च :- पर्यावरण संरक्षण!
छ :- लावारिस लाशों के दाह संस्कार संस्कार की व्यवस्था!

ज :- गरीब छात्र/छात्राओं को फीस भरने की व्यवस्था!

04:- ट्रस्ट के द्वारा उपरोक्त कार्यो को पीपीपी मॉडल द्वारा किया जाएगा!
 5 :-ट्रस्ट उपरोक्त कार्यों को गोरखपुर के शहरी क्षेत्रों में करने जा रहा है!


 इन्हीं सारे बिंदुओं को लेकर युवा इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा इन्हीं सारे बिंदुओं पर प्रशासनिक सहायता हेतु जिलाधिकारी गोरखपुर से मांग किया गया है ताकि युवा इंटरनेशनल ट्रस्टी के द्वारा उचित कार्य सुचारु रूप से किया जा सके।

प्रतिनिधि मंडल में जयशंकर, परमवीर, प्रहलाद, कामरान,अंशदीप आदि शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने