मोगली विद्यालय पहुँच कर डीएफओ ने पर्यावरण विषय पर बच्चों को दी शिक्षा



राम कुमार यादव

बहराइच (ब्यूरो)  जनपद के कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र में प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आने वाले मोंगली विद्यालय के बच्चों के बीच अचानक प्रभागीय वन अधिकारी कर्तनियाघाट आकाशदीप बधावन पहुँचे गयें। मोंगली विद्यालय में वनटीम की ओर से जंगल करीब गाँव के निर्धन बच्चों को विधालय समय के बाद अलग से निशुल्क शिक्षा दी जाती है। मंगलवार को अचानक मोतीपुर रेंज पहुँचे डीएफओ आकाशदीप बघावन ने बच्चों संग काफी समय बिताया तथा शिक्षक की भूमिका निभाते हुये बच्चों को पर्यावरण विषय पर शिक्षा भी दी। इस दौरान बच्चों को पेन, कापी व पुस्तको भी वितरित करायी गयी एंव मिठाइयां भी बाटी गयीं।प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बघावन ने कहा कि ग्रामीणो की सभी समस्याओं का समाधान सिर्फ शिक्षा से हो सकता है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करायें। डीएफओ के मित्रवत व्यवहार से बच्चे भी काफी उत्साहित नज़र आये।
 इस मौके पर एसडीओ नम्रता पांडेय, रेंजर मोतीपुर महेंद्र मौर्या, रेंजर ककरहा राम कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने