जौनपुर। रेलवे ट्रैक दोहरीकरण पर स्पीड ट्रायल सफल

जल्द सौंपा जाएगा मंत्रालय को रिपोर्ट

जौनपुर। शाहगंज से खेतासराय रेलवे लाइन दोहरीकरण की प्रगति देखने सीआरएस मो लतीफ खान अपने विशेष सैलून से सवा बारह बजे स्टेशन पहुंचे। इनके साथ डीआरएम एस के सपरा, सीएआर ए के सिंघल समेत पूरा लाव लश्कर मौजूद रहा। घंटे भर बंद कमरे में अधिकारियों से रेलवे सुरक्षा संरक्षा पर चर्चा की। तदुपरांत ट्राली पर बैठ निरीक्षण हेतु खेतासराय निकल गए।

इस दौरान भाजपा नगर मंत्री देवी प्रसाद चौरसिया ने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें अयोध्या कैंट से पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन कराना। पटना इंदौर व ओखा गोहाटी ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज गोदीया ट्रेन को शाहगंज से तीन दिन संचालन की मांग की गई। वहीं साप्ताहिक आजमगढ़ मुम्बई ट्रेन के पुन: संचालन, शाहगंज वाराणसी के बीच डेमो ट्रेन की शुरुआत समेत ए जे ट्रेन को शाहगंज से संचालित करने की मांग रखी गई है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र यादव आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनुप सिंहा जीआरपी प्रभारी समेत पूरा अमला मौजूद रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने