जौनपुर। जेल में निरूद्ध बंदियों को दिया जाएगा कौशल विकास का प्रशिक्षण

जौनपुर। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेल में निरुद्ध कैदियों को सजा पूर्ण करने उपरांत,मुख्य धारा से जोड़ने तथा अपराध के रास्ते से हटाकर रोजगार और स्वरोजगार प्रदान किए जाते हेतु कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत कारागार में निरुद्ध महिला कैदियों हेतु सिलाई,ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण तथा पुरुष कैदियों हेतु, फर्नीचर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर का प्रशिक्षण इच्छुक बन्दियों को जाएगा। बैठक में कारगार के अंदर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना हेतु स्थान का चुनाव ,प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कैदियों की सूची व प्रशिक्षण उपरांत उनके रोजगार आदि विषयों पर चर्चा कर निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मुख्य विकास अधिकारी,पुलिस अधीक्षक नगर,जेल अधीक्षक, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन व मानक पूरा करने वाले प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।बैठक में शीघ्रता से प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करके प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने