हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ महोबा
नीरज कुशवाहा

महोबा रोडवेज की बस बीच रास्ते में दम तोड़ती यात्री परेशान


महोबा, उत्तर प्रदेश परिवहन महोबा डिपो की बसें बीच रास्ते में दम तोड़ देती हैं जहां यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वही रोडवेज के एआरएम के सस्पेंड होने के बावजूद भी रोडवेज की कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है वहीं बसों की फिटनेस को लेकर भी कई सवाल है सूत्रों की माने एआरएम की कार्यवाही के पहले 15 से अधिक बसें बिना फिटनेस के चल रही थी जिसमें एआरएम को सस्पेंड कर दिया गया महोबा रोडवेज की बसें आए दिन किसी न किसी रास्ते पर खराब हो जाती हैं अधिक प्रदूषण भी फैलाती हैं।
अगर हम रोडवेज बसों की स्थिति पर गौर करें तो इसे खिड़की टूटी पड़ी कई गाड़ियों में बैक लाइट तक नहीं है फोग लाइट ना होने के कारण बस कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकती है बस खराब होने यात्री काफी परेशानी हो जाते है ऐसा ही नजारा महोबा से मुस्कुरा जा रही बस खराब हो जाने के कारण यात्रियों को दूसरी बस का सहारा लेना पड़ा। बही डिपो की बस अधिकांश बीच रास्ते में दगा दे जाती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अब देखना यह होगा क्यों परिवहन डिपो की बसों की दुर्दशा में कोई सुधार होता है या मात्र कागजों में ही सुधार होगा।


    *नीरज कुशवाहा*
       *ब्यूरो चीफ*
*हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा*
          *महोबा* 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने