डिप्टी सीएम के साथ एसपी विधायक ने भी लगाए 'अटल बिहारी अमर रहें के नारे' 





भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि अटल देश के सर्वमान्य राजनेता रहे





भदोही,08 जनवरी। राजनीति में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी सर्वमान्य नेता हैं। सत्ता हो या विपक्ष उनके राजनीतिक कद का सब सम्मान करते हैं। बुधवार को यह नजारा भदोही में भी दिखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भदोही सपा विधायक शाहिद जमाल बेग ने भी अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए।



भदोही के सुरियावां नगर में 25  लाख रुपए की लागत से बनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण करने जिस समय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्मारक पर चढ़े उसी दौरान भाजपा समर्थक 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और अटल बिहारी बाजयेयी अमर रहें' के नारे लगाने लगे।


प्रतिमा अनावरण के बाद जब उपमुख्यमंत्री नीचे उतरने लगे तो उन्होंने भी अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए।जब लोग भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगा रहे थे तो वहां मौजूद भदोही विधायक जाहिद बेग भी उपमुख्यमंत्री के साथ उतरने के दौरान अटल बिहारी अमर रहें के नारे लगाए।


अनावरण के पूर्व उन्होंने बातचीत में कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी सर्वमान्य राजनेता हैं। उनका कद राजनीति से बड़ा है। उन्होंने देश के लिए अच्छा कार्य किया है। अटल बिहारी बाजपेयी दिलों को जोड़ने की बात करते थे। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस अपने कार्यकाल में चलाया। रामचरितमानस पर उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया। अखिलेश के सूद्र वाले बयान पर भी कोई टिप्पणी नहीं किया। प्रदेश में जातिवादी राजनीति की गरमाहट के सवाल पर उन्होंने कहा कि है जातिवाद की राजनीति कौन करता है यह सभी जानते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब सीएम कार्यालय छोड़ा था तो उसको धुलवाने वाले लोग कौन थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने