गोण्डा। जिले में एक बड़ी संवेदनहीनता का मामला प्रकाश में आया। जहांं सीएचसी की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई। अस्पताल की लापरवाही के चलते एक ओर जहांं बच्चे की जान चली गई तो वहीं दूसरी ओर प्रसूता की जान खतरे में बनी हुई है। बच्चे का दुख लिए पीड़ित बाप उसका शव लेकर शनिवार एसपी आफिस पहुंच न्याय की भीख मांगता रहा। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को शुक्रवार अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी वह उसे लेकर नजदीक के स्वास्थ केंद्र पर गया जहांं उसे भर्ती कराया । उसका कहना है कि पत्नी की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो वह वहां के स्टाफ नर्स व कर्मचारियों से किसी दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कही लेकिन सीएचसी के लोगों ने बड़ी ही लापरवाही से उसकी डिलीवरी करा दी। जिससे उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। आरोप है कि मामले को लेकर जब वह बच्चे के शव को लेकर तरबगंज थाने पर गया तो उसे वहां से भगा दिया गया। आरोप है कि सीएचसी के लोगों ने उसकी पत्नी का गलत तरीकों से डिलीवरी करा दी  जिससे बच्चे की मौत हो गई और उसकी पत्नी की जान खतरे में बनी हुई है। उसका कहना है कि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।  पीड़ित पिता कोई कार्यवाही होते न देख शनिवार को वह बच्चे के शव को गोद में लिए एसपी आफिस पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई है। एएसपी शिवराज का कहना है कि प्रकरण उनकी जानकारी में आया है। इस संबंध में सीओ तरबगंज को जांच सौपीं गई। 
ब्यूरो रिपोर्ट गोंडा_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने