एडीएम सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में फैमिली आईडी, एक परिवार एक पहचान की कार्यशाला का हुआ आयोजन


  (गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों) 

    अंबेडकर नगर 17 फरवरी 2023। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन एजाज रसूल, ईडीएम द्वारा किया गया। जिसमे योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही पोर्टल पर एक परिवार एक पहचान प्रमाण पत्र कैसे निर्गत किया जाय इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि फैमिली आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम https://familyid.up.gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जाना होगा। फैमिली आईडी जेनरेट करने व सत्यापन करने की पूरी प्रक्रिया ई-डिस्ट्रस्ट पोर्टल की भांति होगी, शहरी क्षेत्रों में संबंधित लेखपाल व एसडीएम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्रेटरी / ग्राम विकास अधिकारी व बीडीओ के माध्यम से किया जाएगा।प्रशिक्षण में इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी०पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लोगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है।आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट /डाउनलोड कर सकते हैं।इसी प्रकार यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो सर्वप्रथम फैमिली आई०डी० पोर्टल पर मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है।आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इस सुविधा का लाभ आवेदक स्वयं अथवा निकटतम जन सेवा केंद्र पर जा कर प्राप्त कर सकते है।अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि फैमिली आई डी एक परिवार एक पहचान सरकार की अतिमहत्वपूर्ण एवं आम जनमानस के लिए उपयोगी योजना है। सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जो लोग वंचित हैं उन्हें फैमिली आईडी की सहायता से परिवार के सभी पात्र लोगों को सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सभी सम्बंधित अधिकारियों को फैमिली आई डी एक परिवार एक पहचान के प्राप्त हो रहे आवेदन को तत्काल जाँच कराते हुए निस्तारण किये जाने के निर्देश दिया गया। 

बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने