विज्ञान प्रदर्शनी  में छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान मॉडल बनाकर लोगों को किया आश्चर्यचकित, 

 प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित



सादुल्लाह नगर (बलरामपुर)  विज्ञान प्रदर्शनी  में छोटे-छोटे बच्चों ने विज्ञान मॉडल बनाकर सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 


शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के कम्पोजित विद्यालय में विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता  खंड शिक्षा अधिकारीअशोक कुमार पाठक रेहरा बाजार ने की 
प्रदर्शनी में कक्षा 6 के छात्र  मोहतशिम तौकीर ,अनुज कुमार और श्रीकांत ने कागज की सहायता से माइक्रोस्कोप बनाकर सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया इस संबंध में छात्रों ने बताया कि फोल्डेबल माइक्रोस्कोप है जिसको कहीं भी आसानी से लाया ले जाया  सकता है तथा इसका प्रयोग करना भी आसान है और यह सस्ता भी है इससे सभी लोगों की पहुंच में है कक्षा सात की छात्राओं शीतल काजल और मनीषा ने लेजर सिक्योरिटी अलार्म बनाया  उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में जहां चौकीदार नियुक्त नहीं है वहां के लिए यह बहुत उपयोगी है कोई भी अगर इसके बाउंड्री के अंदर प्रवेश करेगा तो ऑटोमेटिक अलार्म बजने लगेगा जिससे उस परिसर की सुरक्षा की जा सकती है कक्षा 7 के ही छात्र सूरज नीलेश और रोमिंग शर्मा ने मोशन डिटेकटर उपकरण बनाया इस संबंध में उन्होंने बताया कि यह उपकरण जहां जिस कमरे में लगा दिया जाएगा वहां कोई भी प्रवेश करेगा तो अलार्म बजने लगेगा कक्षा आठ की छात्रा मुनीबा शकीला और सिमरन ने  वर्षा जल संचयन का मॉडल बनाया कक्षा 7 के छात्र नंदिनी  फातिमा और अंतिमा ने पिनहोल कैमरा बनाया 
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार


 पाठक ने कहा कि विद्यालय द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा तथा ठोस वस्तुओं को देखने व सीखने की प्रक्रिया सरल होगी इस आयोजन के लिए उन्होंने पूरे स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे बच्चों का उत्साह बना रहे  खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुण छात्रों को बैज लगाकर सम्मानित किया बच्चों के विज्ञान मॉडल से प्रभावित होकर खंड शिक्षा अधिकारी   ने 2000 ₹ का नकद पुरस्कार तथा रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया इस संबंध में  प्रभारी प्रधानाध्यापक जावेद अहमद ने बताया कि बच्चों ने काफी तैयारी के साथ विज्ञान मॉडल को बनाया तथा बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुतीकरण किया प्रभारी अहमद ने सभी छात्रों को प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी इस अवसर पर लव कुश तिवारी, मोहम्मद जीशान, पूजा यादव, रिचा मिश्रा ,विजय प्रकाश जयसवाल, विजय गुप्ता ,नीरज पांडे आरपी अंग्रेजी,भानु प्रताप सिंह,प्रधान मुहम्मद नईम ,आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने