केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में कृत्रिम गर्भाधान पर कार्यशाला का आयोजन ।


भा.कृ.अ.प. – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में दिनांक 14.02.2023 से

21.02.2023 तक विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा प्रयोजित

बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।

इस कार्यशाला में देश भर से कई M.V.Sc. एवं Ph.D छात्रों ने आवेदन

किया था परन्तु सीटें निश्चित होने की वजह से 15 छात्रों का चयन किया गया है

। इस कार्याक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव जी, कुलपति

पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा के द्वारा किया गया, उन्होंने देश के

आठ राज्यों से आये छात्रों का मनोबल बढ़ाया और नवीनतम वैज्ञानिक

तकनीकियों पर चर्चा की । साथ ही साथ संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार

चेटली जी ने सभी छात्रों को संस्थान में होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक गतविधियों

से परिचित कराया । इस कार्याक्रम में बकरी पालन व्यवसाय में आधुनिक जनन

तकनीकियों के समावेश पर जोर दिया गया । इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0

चेतन गंगवार, डॉ0 एस0 डी0 खर्चे, डॉ0 आर0 पुरूषोत्मन एवं डॉ0 रवि रंजन


थे । मंच का संचालन डॉ0 रवि रंजन द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0

चेतना गंगवार द्वार किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने