*विधवा महिला का होमगार्ड नही बनने दे रहा प्रधानमंत्री आवास बेटियों के साथ खुले आसमान के नीचे रह रही विधवा ने डीएम से लगाई मद्त की गुहार*
=================
तारुन अयोध्या
तारुन थाना क्षेत्र के ककोली गांव पंचायत निवासी इंद्रावती नामक एक विधवा महिला अपनी 6 बेटियों व एक नाबालिग बेटे के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।महिला अपना पुस्तैनी पुराना जर्जर मकान गिराकर उसी जगह प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराना चाहती हैं। लेकिन महिला के गांव का एक होमगार्ड् महिला के प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बखेड़ा खड़ा कर निर्माण कार्य नही होने दे रहा हैं।पीड़िता का आरोप हैं कि गांव सभा स्थित भूमि गाटा संख्या 1293 जो मिलजुमला खाते में दर्ज हैं जिसमे महिला
के पति भी सह खातेदार हैं। लेकिन उक्त जमीन को गांव निवासी होमगार्ड भगौती यादव जो डायल 112 पर तैनात है ने अपनी माँ यशोमता के नाम बैनामा होने का हवाला देकर महिला को नीव खुदाई कार्य से रोक दिया ।14 मई को महिला के बेटी की बरात आनी हैं।पीड़िता के 6 बेटियां व एक नाबालिग बेटा हैं।साल भर पहले महिला के पति की मौत हुई हैं। पीड़िता दूसरे के घर मे खाना बनाती है और बच्चों के साथ तिरपाल डालकर खुले आसमान के नीचे रह रही हैं। महिला ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई हैं। उधर होमगार्ड ने महिला के आरोपो को बेबुनियाद बताया हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने