इंटर कालेजों में आउटसोर्सिंग से काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सोलह महीने से नहीं मिला वेतन




उतरौला बलरामपुर 
जिले के बालिका इंटर कालेजों में आउटसोर्सिंग से काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सोलह महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे कर्मचारी व उसका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। पीड़ित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को शिक़ायती पत्र देकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है। इस पत्र पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सरकार ने जिले के बालिका इंटर कालेजों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए आउटसोर्सिंग के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती का निर्देश दिया या। इस पर जिले में आउटसोर्सिंग संस्था बाल संरक्षण एवं ग्रामोद्योग समाज कल्याण सेवा समिति बलरामपुर ने 43 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती लगभग दो वर्ष पहले की थी। इसमें छः चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकीय बालिका इंटर कालेज उतरौला में तैनात किए गए। इस तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शुरुवाती तीन माह का वेतन दिया गया। उसके बाद आज तक वेतन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नहीं दिया गया। कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने क ई बार उच्च अधिकारियों से मिलकर वेतन दिलाए जाने की मांग की लेकिन आज तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला। पीड़ित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीपिका सिंह, अक्षय कुमार, सन्तोष कुमार, महेश कुमार, विनय कुमार, प्रदीप कुमार कृष्ण कुमार शिवपाल, रमेश चंद्र बनारसीलाल विनोद वर्मा, धर्मवीर, अशोक, घनश्याम, ध्रुव कुमार, राम प्रसाद ने जिलाधिकारी से वेतन न मिलने की शिकायत की। पीड़ित के शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने