**जनपद के इकलौते आई.सी.एस.सी.स्कूल एच.सी.जे.एकेडमी में मचा बवाल**
अयोध्या-जनपद के इकलौते आई.सी.एस.सी.बोर्ड के स्कूल एच.सी.जे.एकेडमी में विद्यालय प्रबंधन व कुछ अभिभावकों के बीच कल हुये विवाद,हाथापाई व मारपीट के बाद जम कर बवाल व अफरा, तफरी का माहौल बना हुआ है।प्रकरण कल दिनांक 1 फरवरी सोमवार को विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-9 की दो छात्राओं को कक्षा कार्य न पूर्ण होने व एक दिवस पूर्व अनुपस्थित रहने के कारण मारने पीटने को लेकर है।जिसके बाद संबंधित छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों से शिकायत कर उन्हें विद्यालय में बुला लिया गया।जिसके बाद अभिभावकों द्वारा विद्यालय के कार्यालय व परिसर में घोर नाराजगी व्यक्त करते हुये जम कर बवाल काटा गया। जानकारी यहां तक प्राप्त हो रही है कि संबंधित अभिभावकों द्वारा पिटाई करने वाले शिक्षक के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुये गाली गलौज व हाथापाई करते हुये मारपीट भी की गयी।इसके साथ ही अभिभावकों ने विवाद के बीच बीच बचाव करने पहुंचे विद्यालय के अन्य शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया,साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक कक्ष व प्रधानाध्यापक कार्यालय में भी जम कर तोड़ फोड़ की।नाराज़ अभिभावक इतने पर ही शांत नहीं हुये,उन्होंने फोन कर पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज कर पुलिस कर्मियों को भी बुला लिया।जिसके बाद कल काफी देर तक विवाद चलता रहा,साथ ही बीच बचाव के रास्ते तलाशे जाते रहे। जहां एक ओर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने शिक्षकों का पक्ष लेते हुये संबंधित छात्राओं को अनुशासनहीन व मनबढ़ साबित करता रहा,तो वहीं अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन की निष्क्रियता,मनमानी व शिक्षकों की ज्यादिती साबित करने पर उतारू रहा। वहीं आज भी कल हुये विवाद का असर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षण व्यवस्था पर पड़ता दिखाई पड़ा।जबकि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-10 व कक्षा-12 की प्रीबोर्ड परीक्षाओं के साथ अन्य कक्षा के छात्र/छात्राओं का वायवा भी चल रहा है।दो दिनों से वायवा स्थगित कर दिया जा रहा है।आज भी अध्यापक/अध्यापिकाएं कल की घटना को लेकर असंतोष व नाराजगी व्यक्त करते हुए संक्षिप्त बैठकें करते दिखाई पड़े।जिससे आज शुरुआती पीरियड्स में शिक्षक कक्षाओं में भी नहीं पहुंचे।जबकि कक्षा-10 व कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षायें भी सन्निकट होने कारण विद्यालय में अध्ययनरत अन्य बच्चे व उनके अभिभावक चिंतित दिखाई पड़े।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने